Trending

वो फिल्म जिसके बाद शाहरुख खान-रोहित शेट्टी ने साथ नहीं किया काम, अब रिश्ते में दरार पर तोड़ी चुप्पी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Apr 2025, 12:00 AM | Updated: 23 Apr 2025, 12:00 AM

shahrukh khan vs rohit shetty controversy: किसी भी फिल्म को बनाने के लिए जितनी जरूरी एक्टर है उतने ही जरूरी है फिल्म के डायरेक्टर यानि की निर्देशक। एक फिल्म के लिए उसकी बैकबोन होता है फिल्म का निर्देशक। एक निर्देशक पर ही डिपेंड करता है कि कोई फिल्म कैसे बनेगी, लेकिन अगर किसी फिल्म के कारण ही दो फेमस एक्टर में दरार पड़ जाए, तो ये फैंस के लिए काफी दुख की बात होती है। आज हम आपको एक ऐसे डायरेक्टर और एक्टर की स्टोरी बताने जा रहे है जिन्होंने साथ में केवल दो फिल्में की-एक सुपर डुपर हिट और एक सुपर फ्लॉप। जिसके बाद दोनों की कई फिल्में आई लेकिन अलग अलग, आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच आ गई दरार। कौन है ये एक स्टार और एक डायरेक्टर।

तोड़े सारे रिकॉर्ड फिर भी दरार

2013 में दिवाली के आसपास एक फिल्म आई थी। फिल्म ने कमाई के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए, फिल्म की कहानी हो, निर्देशन हो, लोकेशन हो, म्यूजिक हो या डायलॉग, सब कुछ दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया था। फैंन को पहली बार आई एक्टर-निर्देशक की ये जोड़ी बेहद ही पसंद आई थी। जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए…ये जोड़ी थी रोहित शेट्टी और शाहरूख खान की। अपने जोरदार एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर रोहित शेट्टी (rohit shetty) पहली बार अपने बेस्ट फेंड अजय देवगन को छोड़कर रोमांटिक हीरो शाहरूख खान(Shahrukh khan  को लेकर आये फिल्म थी चैन्नई एक्सप्रैस (chennai express) । फिल्म कई बड़े सितारो दीपिका पादुकोण, निकितन धीर, सत्यराज जैसे स्टार्स से सजी थी। 70 करोड़ रूपय में बनी इस फिल्म ने 423 करोड़ रूपयों की कमाई की थी। ऐसा लग रहा था कि इंडस्ट्री को एक और सुपरहिट फिल्मों की मशीन जोड़ी मिल गई है।

Rohit Sharma vs Shahrukh
Source: google

अगली फिल्म में टूटा सपना

शाहरूख खान-दीपिका पादुकोण की चैन्नई एक्सप्रैस ने कमाई में 2009 में आई आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स के भी सारे रिकोर्ड तोड़ दिए थे। थ्री इडियट्स ने 400 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए शाहरूख-रोहित की जोड़ी 2015 में एक और फिल्म लेकर आए। फिल्म का नाम था दिलवाले। शाहरूख खान-काजोल काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन शेयर कर रहे थे, तो वहीं वरूण धवन और क्रीती सेनन, विनोद खन्ना बोमन इरानी जैसे सितारों से फिल्म दिलवाले लैस थी, 170 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेंनमेंट का भी पैसा लगा था। फिल्म 18 दिसंबर 2015 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिल्म भारत में नहीं चली और केवल 148 करोड़ की कमाई कर पाई। इसके बाद ये जोड़ी टूट गई।

और पढ़े:  क्या है सच उर्वशी रौतेला के मंदिर का, पंडितों ने कहा पागल हो गई.

सालों बाद आई रोहित शेट्टी की प्रतिक्रिया

दिलवाले के फ्लॉप होने के बाद खबरे आने लगी थी कि रोहित शेट्टी औऱ शाहरूख खान के बीच मन मुटाव शुरु हो गया है। रोहित शेट्टी फिर से अपने चहेते सितारे औऱ पुराने दोस्त को अजय देवगन को मनाने में लग गए और उन्होंने दुबारा कभी भी शाहरूख के साथ फिल्म नहीं बनाई। लेकिन अब मनमुटाव की अकलों को लेकर आखिरकार रोहित शेटी ने पर्दा उठा दिया है।

क्या कहा है रोहित शेट्टी ने

अभी हाल ही में कोमल नाहटा (komal nahta) के गेम चैंजर्स पॉडकास्ट पर रोहित शेट्टी मे शाहरूख खान के साथ दुबारा फिल्म न बनाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रोहित ने कहा कि हम दोनो के बीच कोई नाराजगी नहीं है। दरअसल 2015 में फिल्म दिलवाले भले ही भारत में नहीं चली हो लेकिन इस फिल्म को विदेशों में काफी पसंद किया गया है। दिलवाले के बाद मैं और शाहरूख दोनों ही इंडिविजुअली अपने अपने लिए फिल्म बनाने लगे। हमने अपने प्रोडक्शन हाउस खोला, और रही बात दिलवाले के न चलने की, तो दिलवाले बना कर हमारा लॉस नहीं हुआ था। फिल्म ने ऑवरऑल 376 करोड़ की कमाई की थी। हम दोनों के बीच एक सम्मान का रिश्ता है।

और पढ़े:गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है नकली पनीर? यूट्यूबर का चौंकाने वाला खुलासा. 

शाहरूख से कोई नाराजगी नहीं

रोहित शेट्टी काफी लंबे समय से अपने पसंदीदा एक्टर अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी, रणवीर सिंह के साथ सिंबा, तो वहीं मल्टीस्टार से सजी सिंघम अगेन लेकर आ चुके है। लेकिन 2015 से 2025 तक के बीच इतने लंबा समय बीतने के बावजूद भी शाहरूख खान के साथ कोई फिल्म नहीं है। ऐसे में रोहित शेट्टी की इस बात को एक्सेप्ट करना थोड़ा मुश्किल है। यहां तक रोहित शेट्टी  हो या शाहरूख खान दोनों ही खुले तौर पर एक दूसरे के लिए कुछ भी बोलने से परहेज करते है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सच में रोहित-शाहरूख के बीच सब कुछ ठीक है। वेल क्या आर दोनों की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे, हमें कमेंट करके जरूर बताइयें।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds