Trending

Sanjiv Goenka- Rishabh Pant controversy: ऋषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से सवाल-जवाब

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 25 Mar 2025, 12:00 AM | Updated: 25 Mar 2025, 12:00 AM

Sanjiv Goenka- Rishabh Pant controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये खर्च करके ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनके पहले मैच में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स (DC) से लखनऊ की हार के बाद, पंत को अपनी खराब बैटिंग और विकेटकीपिंग के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा। इस मैच में पंत ने बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं किया और 0 पर आउट हो गए, जिसके बाद टीम की हार पर सवाल उठने लगे।

और पढ़ें: Who is Vignesh Puthur: एक ऑटो ड्राइवर के बेटे से मुंबई इंडियंस के स्टार बनने तक की शानदार यात्रा! जानें विग्नेश पुथुर के बारे में

पहले मैच में पंत का खराब प्रदर्शन- Sanjiv Goenka- Rishabh Pant controversy

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ, जिसमें लखनऊ को 210 रन का टारगेट मिला। हालांकि, डीसी के 113 रन पर छह विकेट गिरने के बावजूद, लखनऊ यह मैच नहीं जीत सका। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पंत, जो टीम के कप्तान और विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे, पहले तो बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए और केवल 6 गेंदों पर शून्य रन पर आउट हो गए। उन्हें पूर्व डीसी खिलाड़ी कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद पंत की विकेटकीपिंग में भी बड़ी चूक देखने को मिली। वह स्टंपिंग से चूक गए, और यदि उन्होंने इसे पकड़ लिया होता तो लखनऊ मैच जीत सकता था।

कप्तानी में चूक और मैच का अहम मोड़

मैच के दौरान पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठे। दिल्ली को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी, तब पंत ने अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह युवा प्रिंस यादव को गेंद दी। इस फैसले का खामियाजा लखनऊ को उठाना पड़ा, क्योंकि प्रिंस के ओवर में 16 रन बने। इसके बाद, पंत ने आखिरी ओवर में शाहबाज अहमद को गेंद दी, जबकि शार्दुल एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। पंत की कप्तानी में इस तरह की गलतियां लखनऊ के लिए महंगी पड़ीं।

संजीव गोयनका से बातचीत के दौरान सवाल-जवाब

मुकाबले के तुरंत बाद, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को डगआउट में ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए देखा गया। इस बातचीत में गोयनका ने पंत से कई सवाल पूछे, जो पिछले साल केएल राहुल के साथ हुई डांट की याद दिलाने वाली थीं। पंत के खराब प्रदर्शन और कप्तानी में चूक के बाद यह सवाल उठना लाजमी था कि क्या पंत को इतने बड़े मुकाबले में सही फैसले लेने का अनुभव था या नहीं।

पंत का बयान और आगामी सुधार की आवश्यकता

मैच के बाद, पंत ने कहा, “निश्चित रूप से क्रिकेट में भाग्य की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो यह स्टंपिंग का मौका होता, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। आपको इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है।” पंत ने माना कि वह इस मैच में अपनी टीम को जिताने के लिए आवश्यक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन भविष्य में सुधार की बात की।

आखिरकार, लखनऊ को मिली हार

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 420 से अधिक रन बनाकर एक बेहतरीन मैच खेला, जिसमें पांच बल्लेबाजों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस मैच में दिल्ली की जीत में अहम योगदान आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों पर 66* रन की पारी का था, जिससे दिल्ली ने एक विकेट और तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

और पढ़ें: IPL 2025 Brand Value: 18 साल का हुआ टूर्नामेंट,  क्या इस बार कोई नई टीम बनेगी चैम्पियन?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds