Trending

Rule Change From 1st January: 1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, आपकी जेब, नौकरी और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

Nandani | Nedrick News

Published: 31 Dec 2025, 09:38 AM | Updated: 31 Dec 2025, 09:38 AM

Rule Change From 1st January: आज साल 2025 का आखिरी दिन है। कुछ ही घंटों में कैलेंडर पलट जाएगा और गुरुवार से देश नए साल 2026 में कदम रखेगा। नए साल की शुरुआत सिर्फ जश्न, रिजॉल्यूशन और छुट्टियों तक सीमित नहीं रहने वाली है, बल्कि 1 जनवरी 2026 से कई ऐसे अहम नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका असर लगभग हर घर और हर जेब पर महसूस किया जाएगा।

इन बदलावों से कहीं आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है, तो कहीं कार खरीदना महंगा हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी बड़ा अपडेट है, वहीं PAN कार्ड रखने वालों को आज ही एक जरूरी काम निपटाना होगा। बैंक, टैक्स, किसान, निवेशक और आम ग्राहक कोई भी इन बदलावों से अछूता नहीं रहेगा।

आइए, नए साल के पहले दिन से लागू होने वाले 10 बड़े बदलावों को एक-एक करके आसान और साफ भाषा में समझते हैं।

और पढ़ें: Deepak Kumar Gupta national award: रेलवे अधिकारी से राष्ट्रीय हीरो तक… स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार गुप्ता राष्ट्रपति और गृह मंत्री पदक से नवाजे गए

PAN कार्ड से जुड़ा सबसे बड़ा अलर्ट | Rule Change From 1st January

अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई थी। यानी आज इसका अंतिम दिन है। अगर आपने यह काम नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है।

पैन डिएक्टिवेट होने का मतलब सिर्फ एक कार्ड बेकार होना नहीं है। इसके बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे, ITR रिफंड अटक सकता है, बैंक से जुड़े कई काम रुक सकते हैं और कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। खास बात यह है कि यह नियम उन लोगों पर लागू होता है जिनका पैन कार्ड 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार नंबर के जरिए जारी किया गया था। ऐसे में अगर अभी तक लिंक नहीं किया है, तो आज ही यह काम निपटा लेना समझदारी होगी।

LPG सिलेंडर के दाम फिर बदल सकते हैं

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की संभावना रहती है और 1 जनवरी 2026 भी इससे अलग नहीं है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर सकती हैं।

पिछले कुछ महीनों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत काफी समय से स्थिर है। दिसंबर की शुरुआत में एलपीजी के दामों में कटौती हुई थी, ऐसे में अब सभी की नजर 1 जनवरी पर टिकी है। अगर दाम बढ़ते हैं तो रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है और अगर राहत मिलती है तो थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

ATF, CNG और PNG की कीमतों में बदलाव

एलपीजी के साथ-साथ महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम भी बदले जाते हैं। ATF के दाम बढ़ने या घटने का असर सीधा हवाई यात्रियों पर पड़ता है, क्योंकि इससे फ्लाइट टिकट महंगे या सस्ते होते हैं।

इसके अलावा 1 जनवरी 2026 से CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव है। जिन शहरों में लोग CNG से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं या घरों में PNG का कनेक्शन है, वहां इसका असर सीधे मासिक खर्च पर पड़ेगा।

नया इनकम टैक्स कानून एक कदम और आगे

नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 पूरी तरह से 1 जनवरी 2026 से लागू नहीं होगा, लेकिन सरकार जनवरी में नए ITR फॉर्म और कुछ नियमों को नोटिफाई कर सकती है। यह नया कानून पुराने Income-tax Act, 1961 की जगह लेगा और इसे वित्त वर्ष 2026-27 यानी 1 अप्रैल 2026 से लागू किया जाएगा।

नए टैक्स कानून में टैक्स ईयर की परिभाषा बदली जाएगी, प्रोसेस को आसान बनाया जाएगा और ITR फॉर्म को ज्यादा सरल और यूजर फ्रेंडली बनाने पर जोर होगा। सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को समझने और फाइल करने में होने वाली दिक्कतों को कम करना है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी 2026 बेहद अहम तारीख हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस दिन से 8वें वेतन आयोग को लागू कर सकती है। मौजूदा 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए वेतन आयोग को कागजों में लागू किया जा सकता है, हालांकि बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन का फायदा मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। अच्छी बात यह है कि जब भी बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन मिलेगी, वह 1 जनवरी 2026 से एरियर के साथ जोड़ी जाएगी।

नए साल में कार खरीदना पड़ेगा महंगा

अगर आप नए साल में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपकी जेब पर असर डाल सकती है। 1 जनवरी 2026 से कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं।

निसान, BMW, JSW, MG Motors, Renault और एथर एनर्जी ने दाम 3,000 रुपये से लेकर 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स और होंडा जैसी कंपनियों ने भी कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। यानी अगर कार खरीदनी है, तो फैसला जल्दी लेना फायदेमंद हो सकता है।

PM किसान योजना में नए नियम

नए साल में किसानों से जुड़ी योजनाओं में भी बदलाव होंगे। उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में अब पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक किसान आईडी जरूरी होगी।

इसके साथ ही पीएम किसान फसल बीमा योजना के तहत एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब अगर जंगली जानवरों की वजह से फसल को नुकसान होता है और किसान 72 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, तो उस नुकसान को भी बीमा कवरेज में शामिल किया जाएगा।

UPI, FD, लोन और SIM से जुड़े अहम बदलाव

1 जनवरी 2026 से बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट से जुड़े कई नियम सख्त हो सकते हैं। UPI और डिजिटल ट्रांजैक्शन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे।फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए SIM वेरिफिकेशन के नियम भी और कड़े होंगे। WhatsApp, Telegram और Signal जैसे प्लेटफॉर्म पर होने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

इसके अलावा SBI, PNB और HDFC बैंक द्वारा लोन की ब्याज दरों में की गई कटौती 1 जनवरी से प्रभावी होगी। वहीं, जनवरी से नई FD ब्याज दरें भी लागू होंगी, जिसका असर निवेशकों की कमाई पर पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया को जीरो टैरिफ पर निर्यात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी घोषणा की है।1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यात पर सभी टैरिफ लाइनों को जीरो कर देगा। इसका मतलब यह है कि भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजी जाने वाली 100 फीसदी वस्तुओं पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

जनवरी में बंपर बैंक छुट्टियां

नए साल के पहले महीने में बैंक से जुड़े काम प्लान करने वालों को सावधान रहना होगा। RBI ने जनवरी 2026 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। मकर संक्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस तक, जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। राहत की बात यह है कि इन छुट्टियों में भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी।

कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 सिर्फ नया साल नहीं, बल्कि नए नियमों और नई जिम्मेदारियों की भी शुरुआत है। अगर आप पहले से इन बदलावों के लिए तैयार रहते हैं, तो नए साल की शुरुआत बिना किसी टेंशन के कर सकते हैं।

और पढ़ें: India 2025 review: 2025 का भारत… ग्रोथ, गवर्नेंस और ग्राउंड लेवल बदलावों का टर्निंग पॉइंट

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds