Deepak Kumar Gupta national award: साल 2025 के अंत में पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के लिए एक बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है। भावनगर टर्मिनस पर वर्तमान में स्टेशन अधीक्षक के रूप में कार्यरत श्री दीपक कुमार गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और प्रोफेशनल ईमानदारी के लिए देश के दो बेहद प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रपति पदक (विशिष्ट सेवा) और केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक (जांच में उत्कृष्टता) प्रदान किया गया है।
और पढ़ें: India 2025 review: 2025 का भारत… ग्रोथ, गवर्नेंस और ग्राउंड लेवल बदलावों का टर्निंग पॉइंट
नई दिल्ली में हुआ गरिमामय अलंकरण समारोह (Deepak Kumar Gupta national award)
भावनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ये पुरस्कार 26 और 27 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित एक भव्य अलंकरण समारोह में प्रदान किए गए।
भावनगर मंडल के स्टेशन अधीक्षक श्री दीपक कुमार गुप्ता दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रपति पदक (विशिष्ट सेवा) एवं केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित।
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में वर्तमान में स्टेशन अधीक्षक (भावनगर टर्मिनस) के पद पर कार्यरत श्री दीपक कुमार गुप्ता… pic.twitter.com/ZcYALGCpSo
— Western Railway (@WesternRly) December 30, 2025
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने स्वयं श्री दीपक कुमार गुप्ता को पदक पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में गृह राज्य मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा व जांच एजेंसियों के कई गणमान्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। माहौल पूरी तरह गरिमा और सम्मान से भरा हुआ था।
रेलवे प्रशासन की ओर से बधाई
इस उपलब्धि पर भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश वर्मा ने श्री गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता का यह सम्मान पूरे मंडल के लिए गर्व की बात है। डीआरएम ने उनके काम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं देते रहेंगे। रेलवे के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया।
NIA में रहते हुए निभाई अहम जिम्मेदारियां
श्री दीपक कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई, जो सीधे तौर पर देश की सुरक्षा से जुड़े हुए थे। इनमें कई हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील केस शामिल रहे।
उनके द्वारा जिन मामलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया, उनमें पुलवामा आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े केस, क्रॉस बॉर्डर एलओसी ट्रेड, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकवाद की फंडिंग, आईएसआईएस से जुड़े अलग-अलग मॉड्यूल, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधित मामला, एक हाई-प्रोफाइल हत्या कांड और मुंबई ब्लास्ट केस जैसे गंभीर प्रकरण शामिल हैं।
इन सभी मामलों में उनकी सूझबूझ, धैर्य और जांच की गहराई को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित किया गया।
क्रिप्टोकरेंसी और साइबर जांच में दिखाई असाधारण दक्षता
अपको बता दें, एनआईए के एक बड़े और चुनौतीपूर्ण केस में देशभर के कुछ उच्च शिक्षित युवाओं द्वारा एक ही दिन में कई सिलसिलेवार विस्फोटों की साजिश रची गई थी। इस मामले की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि आतंकी फंडिंग कई देशों से क्रिप्टोकरेंसी के जरिए की जा रही थी।
इस केस में गुप्ता की भूमिका बेहद अहम रही। उनकी जांच के चलते छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और अदालत ने पांच आरोपियों को दोषी भी ठहराया।
साइबर, वित्तीय और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जांच में उनकी गहरी समझ और उच्च दबाव में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक (जांच में उत्कृष्टता) से नवाजा गया।
पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान
यह पहली बार नहीं है जब शदीपक कुमार गुप्ता को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया हो। एनआईए में रहते हुए उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन पदक, महानिदेशक एनआईए की प्रशस्ति सूची में स्थान, कई प्रशंसा पत्र, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार मिल चुके हैं।
इसके अलावा भारतीय रेल में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी उन्हें अलग-अलग स्तरों पर सम्मान मिला है। डीआरएम स्तर पर तीन बार, एसडीजीएम स्तर पर एक बार और जीएम स्तर पर दो बार उन्हें पुरस्कार दिए जा चुके हैं।
रेलवे में रहते हुए भी कायम है वही अनुशासन
वर्तमान में भारतीय रेल में सेवाएं दे रहे दीपक कुमार गुप्ता आज भी उसी अनुशासन, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। भावनगर टर्मिनस जैसे व्यस्त स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए वे यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हैं।






























