Trending

Putin On Plane Crash: डिफेंस सिस्टम से ‘ब्लंडर’… अजरबैजान विमान हादसे में पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार मानी गलती

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 10 Oct 2025, 12:00 AM

Putin On Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पहली बार खुलकर स्वीकार किया कि दिसंबर 2024 में अजरबैजान के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह रूस की एयर डिफेंस फोर्सेज की गलती थी। यह विमान बाको से ग्रोजनी जा रहा था, जिसमें कुल 67 यात्री सवार थे। दुखद हादसे में 38 लोगों की जान चली गई। पुतिन ने बताया कि रूस की एयर डिफेंस ने उस दिन यूक्रेनी ड्रोन को निशाना बनाने के लिए मिसाइलें दागीं, लेकिन ये मिसाइलें विमान के बहुत करीब फट गईं, जिसके कारण विमान पश्चिमी कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

और पढ़ें: China Buying Gold: दुनिया भर में क्यों बढ़ रही है सोने की दीवानगी? चीन और भारत समेत कई देश क्यों जोड़ रहे हैं सोने का भंडार

पुतिन ने मांगी आधिकारिक माफी- Putin On Plane Crash

इस हादसे को लेकर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से पहली बार आधिकारिक तौर पर माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का भरोसा भी दिया। इससे पहले पुतिन ने हादसे को केवल दुखद घटना माना था, लेकिन जिम्मेदारी लेने से बचते रहे थे। अजरबैजान ने रूस पर इस दुर्घटना की सच्चाई छुपाने और घटना को दबाने का आरोप लगाया था, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे।

अजरबैजान की प्रतिक्रिया और जांच की मांग

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने दुशांबे में पुतिन के साथ हुई बैठक में कहा कि वे चाहते हैं कि दुर्घटना की निष्पक्ष और पूरी जांच हो। उन्होंने रूस पर आरोप लगाया था कि वह असलियत को छुपाने की कोशिश कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, पुतिन की माफी और स्वीकारोक्ति का मकसद कूटनीतिक तनाव कम करना और दोनों देशों के बीच विश्वास बहाल करना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस हादसे के बाद सुरक्षा के कदम और सहयोग मजबूत होंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

रूस-अजरबैजान संबंधों पर असर

दुर्घटना से पहले दोनों देशों के रिश्ते मजबूत थे, खासकर व्यापार, ऊर्जा और रणनीतिक क्षेत्र में। लेकिन इस विमान हादसे ने दोनों देशों के बीच विश्वास में दरार पैदा कर दी। हादसे के बाद अजरबैजान ने अपने नागरिकों की सुरक्षा और रूस की कार्रवाई पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी। रूस में बसे अजरबैजानी समुदाय में भी चिंता और असंतोष बढ़ा। अलीयेव ने जोर देकर कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और संचार व्यवस्था को बेहतर किया जाए।

पुतिन ने हादसे का पूरा सच बताया

पुतिन ने बताया कि दुर्घटना वाली सुबह रूस की एयर डिफेंस ने यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट करने के लिए मिसाइलें दागीं, जो विमान से कुछ ही मीटर की दूरी पर फटीं। उन्होंने कहा कि मिसाइलें सीधे विमान पर नहीं लगीं, वरना विमान उसी जगह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता। रूसी हवाई यातायात नियंत्रकों ने पायलट को मखचकाला में विमान उतारने की सलाह दी थी, लेकिन पायलट ने अपने घरेलू हवाई अड्डे और बाद में कजाखस्तान में उतरने की कोशिश की, जहां विमान क्रैश हो गया।

पहले भी हुई थी माफी, लेकिन जिम्मेदारी से बचा पुतिन

इससे पहले पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी जरूर मांगी थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने हादसे की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी। रूस की वायु परिवहन एजेंसी ने शुरुआती रिपोर्ट में कहा था कि विमान एक पक्षी से टकराने की वजह से मार्ग बदलने को मजबूर हुआ था।

मुआवजा और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन

पुतिन ने कहा कि रूस ऐसे दुखद हादसों में मुआवजा देने के लिए हर संभव कदम उठाएगा और मामले से जुड़े अधिकारियों की कानूनी जांच भी होगी। यह स्वीकारोक्ति रूस-अजरबैजान के रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।

और पढ़ें: China-Taiwan Conflict: AIS सिग्नल से खेल… ताइवान की सीमाओं में चीन की ‘नकली घुसपैठ’ की चाल का पर्दाफाश

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds