Trending

Rajvir Jawanda Death: बाइक हादसे के 11 दिन बाद जिंदगी से हारा पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, फैंस में शोक

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 08 Oct 2025, 12:00 AM

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा का बुधवार सुबह 10:55 बजे इलाज के दौरान मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। वे बीते 12 दिनों से अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। 27 सितंबर को हुए एक सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद से उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।

और पढ़ें: Zubeen’s death: बैंडमेट के चौंकाने वाले खुलासे से जुबीन की मौत का रहस्य हुआ और जटिल 

हादसा कैसे हुआ? Rajvir Jawanda Death

राजवीर का एक्सीडेंट पंचकूला के पिंजौर इलाके में उस वक्त हुआ जब वह अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक से बद्दी से पिंजौर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर-नालागढ़ रोड पर सांडों की लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान एक सांड अचानक सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गई। इस टक्कर में सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई।

पहले उन्हें पास के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। तभी से वे ICU में वेंटिलेटर पर थे।

पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

राजवीर जवंदा के निधन की खबर सामने आते ही उनके प्रशंसकों और पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर नीरू बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा जैसे कई कलाकारों ने भावुक पोस्ट शेयर कीं।

नीरू बाजवा ने लिखा, “बहुत जल्दी चले गए, लेकिन कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे। एक होनहार सिंगर की दुखद मौत से दिल टूट गया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)

वहीं, गुरप्रीत घुग्गी ने लिखा, “मौत जीत गई, जवानी हार गई। कैसे भूलेंगे तुम्हें छोटे भाई?”

कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव शो में राजवीर की सलामती के लिए दुआ की थी। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी राजवीर जिंदगी की जंग हार गए।

सीएम भगवंत मान ने जताया शोक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी राजवीर जवंदा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “पंजाबी संगीत जगत का एक चमकता सितारा हमसे हमेशा के लिए दूर चला गया है। उनकी आवाज हमेशा लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

अस्पताल के बाहर जमा हुई भीड़, पुलिस तैनात

जैसे ही राजवीर के निधन की खबर फैली, अस्पताल के बाहर फैंस की भीड़ लगने लगी। स्थिति को संभालने के लिए मोहाली पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पौना (जगरांव) में किया जाएगा।

एक चमकता सितारा जो बहुत जल्दी बुझ गया

बता दें, राजवीर जवंदा ने 2014 में ‘मुंडा लाइक मी’ एल्बम से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। 2016 में ‘कली जवंदे दी’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद ‘मुकाबला’, ‘कंगणी’, ‘सरनेम’, ‘लैंडलॉर्ड’, और ‘पटियाला शाही पग’ जैसे सुपरहिट गाने दिए।

2018 में उन्होंने फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ से एक्टिंग डेब्यू किया और फिर ‘काका जी’, ‘जिंद जान’, ‘मिंदो तहसीलदारनी’, ‘सिकंदर 2’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

और पढ़ें: जब एक डायरेक्टर ने 50 से ज्यादा एक्टर्स को एक स्क्रीन पर उतार दिया, जानें कहानी JP Dutta की

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds