बाबा साहेब के 25 अनमोल वचन, जो प्रत्येक भारतीय को जानना चाहिए

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2023, 12:00 AM

Top 25 Quotes of Ambedkar in Hindi – पूरा बचपन हमने स्कूल की दीवारों पर कुछ मिसालें पढ़ी है। लेकिन आपने कभी सोचा है वो मिसालें किसने दी है? और क्यों हमारे अध्यापक उन मिसालों को अपने जीवन मे अपनाने को कहते थे, वो मिसालें हमारे प्यारे बाबा साहेब द्वारा लिखी गयी थी, बाबा साहेब को कौन नहीं जानता। हम सब बाबा साहेब को संविधान निर्माता, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और एक समाज सुधारक के तौर पर जानते है लेकिन बाबा साहेब इनसे कहीं ज्यादा थे। बाबा साहेब आपने समय के सबसे पढे लिखे व्यक्तियों मे से थे।

बाबा साहेब भारत के पहले व्यक्ति थे, जिन्होने लंडन स्कूल और इक्नोमिक्स मे जाकर पीएचडी की थी। बाबा साहेब का जन्म एक महार जाति मे हुआ था, उस समय महार को अछूत माना जाता था, जिसके चलते उन्हे जीवन भर जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बाबा साहेब ने जीवन भर दलितो और पिछड़े वर्ग के लोगो को उनके हक़ दिलाने की लड़ाई लड़ी। लेकिन इससे अलग भी बाबा साहेब की के और भी है जिससे आज हम आपको वाखिफ कराएंगे। दोस्तो, आइए आज हम आपको एक लेख से बाबा साहेब के कुछ अनमोल वचन लेकर आए है। जो प्रत्येक भारतीय को जानना चाहिए।

और पढ़ें :  बाबा साहेब का वो भाषण जिसने अंग्रेजों के पैरों के नीछे से जमीन खिसका दी

बाबा साहेब के 25 अनमोल वचन – Top 25 Quotes of Ambedkar

  1. “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।“
  2. “बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”
  3. “मैं किसी समुदाय की प्रगति, महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है… उससे मापता हूँ।”
  4. “जुल्म करने वाले से जुल्म सहने वाला ज्यादा गुनाहगार है।”
  5. “मनुष्य नश्वर है। उसी तरह विचार भी नश्वर है। एक विचार को प्रचार प्रसार की जरुरत होती है जैसे पौधे को पानी की, नहीं तो दोनों मुरझा कर मर जाते हैं।“
  6. “जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते हैं, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है।”
  7. “बकरे का बलिदान किया जाता है लेकिन शेर का बलिदान करने की ताकत किसी में नहीं, इसलिए आप शेर बने। शेर की तरह अपने अधिकारों के लिए गरजते रहें।”
  8. “हम भारतीय हैं पहले और अंत में।” 
  9. “जो समुदाय अपना इतिहास भूल जाते हैं, वह कभी इतिहास नहीं बना पाते हैं।“
  10. “मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं आया हूँ बल्कि अपने सभी दबे और कुचले भाइयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।”
  11. “पति पत्नी के बीच का सम्बन्ध सबसे घनिष्ठ दोस्तों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए।”
  12. “जीवन लंबा होने बजाय महान होना चाहिए।”
  13. “हिन्दू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच वाले विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।“
  14. “भौतिक गुलामी से मानसिक गुलामी ज्यादा खतरनाक है।”
  15. “अपनी किस्मत के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।”
  16. “यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग हो रहा है तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।”
  17. “एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।”
  18. “यदि सपने सच नहीं हो रहे हैं तो रास्ते बदलो! सिद्धांत नहीं क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं जड़ें नहीं।”
  19. “मैं तो जीवन भर काम कर चुका हूँ अब नौजवान आगे आये।”
  20. “मेरे इरादे हमेशा साफ होते हैं इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं।”
  21. “मेरे नाम की जय – जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताये हुए रास्ते पर चलें।”
  22. “उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे बुरी किस्म की बीमारी है।”
  23. “शिक्षित बनो संगठित बनो।”
  24. “अगर मुझे लगा की मेरे द्वारा बनाये संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो सबसे पहले मैं इसे जलाऊंगा।”
  25. “जो धर्म स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है, वही सच्चा धर्म है।”

और पढ़ें:  जानिए पारसी समुदाय के लोगों ने डॉ अंबेडकर पर क्यों किया था? हमला

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds