Trending

Paytm UPI: क्या पेटीएम बंद होने वाला है? गूगल प्ले से आए नोटिफिकेशन ने मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 30 Aug 2025, 12:00 AM

पेटीएम (Paytm UPI) के उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई खबर आई है, जिसके बाद उनके बीच कई तरह की अफवाहें और डर फैलने लगे थे। दरअसल, गूगल प्ले की ओर से एक नोटिफिकेशन भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि 31 अगस्त से Paytm का UPI काम करना बंद हो सकता है। इससे कई लोग चिंतित हो गए, खासकर वे जो पेटीएम के जरिए बार-बार भुगतान करते थे। लेकिन अब पेटीएम ने खुद सामने आकर स्थिति को स्पष्ट किया है और बताया है कि ऐसा कोई खतरा नहीं है। तो आइए जानते हैं कि पेटीएम ने इस पर क्या सफाई दी है।

और पढ़ें: What is CIBIL score: सिबिल स्कोर पर उठते सवाल: क्या एक निजी कंपनी तय करेगी आपकी नौकरी और लोन की किस्मत?

क्या था गूगल प्ले का नोटिफिकेशन? Paytm UPI

गूगल प्ले के नोटिफिकेशन ने यह बताया था कि 31 अगस्त, 2025 से Paytm के @paytm UPI हैंडल को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में बताया गया था कि यूजर्स को अपना UPI हैंडल अपडेट करना होगा, खासकर उन लोगों को जो बार-बार होने वाले भुगतानों (जैसे यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज) के लिए @paytm हैंडल का इस्तेमाल करते हैं। यह संदेश था कि 31 अगस्त के बाद गूगल प्ले पर Paytm UPI हैंडल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस अधूरी जानकारी ने यूजर्स में भ्रम पैदा कर दिया था, जिसके बाद पेटीएम को सफाई देने की जरूरत पड़ी।

कंपनी का स्पष्टीकरण: किसे होगा असर?

पेटीएम ने इस बदलाव को लेकर साफ किया कि यह केवल उन यूजर्स पर लागू होगा जो नियमित रूप से भुगतान करने के लिए @paytm UPI हैंडल का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज, या अन्य सब्सक्रिप्शन सेवाएं। ऐसे यूजर्स को अपने पुराने @paytm UPI हैंडल को बदलकर नए हैंडल, जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes, या @ptsbi में बदलना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपका UPI ID rakesh@paytm है, तो अब आपको इसे rakesh@pthdfc या rakesh@ptsbi (आपके बैंक के अनुसार) बदलना होगा। हालांकि, सामान्य यूजर्स को इस बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और उनका UPI पहले की तरह काम करता रहेगा।

क्या करना होगा प्रभावित यूजर्स को?

जो यूजर्स बार-बार होने वाले भुगतानों के लिए @paytm UPI हैंडल का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अपने UPI ID को नए हैंडल पर स्विच करना होगा। इसके अलावा, वे गूगल पे या फोनपे जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रभावित यूजर्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उनके भुगतानों में कोई रुकावट न आए।

Paytm के प्रमुख ने दिया आश्वासन

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि इस बदलाव से उनके पैसों के लेन-देन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा है, और 31 अगस्त से होने वाला बदलाव केवल एक मामूली अपडेट है।” पुतिन ने यह भी बताया कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी के बाद ही ये बदलाव किए गए हैं। पेटीएम को अब थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में काम करने की अनुमति मिल गई है, जिसके तहत नए UPI हैंडल्स शुरू किए गए हैं।

घबराने की जरूरत नहीं

हालांकि, गूगल प्ले के नोटिफिकेशन ने यूजर्स में घबराहट पैदा की थी, पेटीएम ने अब स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। केवल कुछ खास यूजर्स को ही अपने UPI हैंडल को बदलने की जरूरत होगी, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए कोई बदलाव नहीं है। इसलिए, अगर आप पेटीएम के सामान्य उपयोगकर्ता हैं, तो आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

और पढ़ें: PM Awas Yojana Fraud: प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ा स्कैम, 9000 से ज्यादा फर्जी केस

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds