ट्विटर के बाद पैरेंट कंपनी मेटा ने भी एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. ट्विटर कि ही तरह ब्लूटिक लेने के लिए कोई पब्लिक फिगर और सेलिब्रिटी होने का सर्टिफिकेट नहीं लगाना पड़ेगा. वजह ये है कि अब फेसबुक ने भी पेड़ ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन का एलान कर दिया है. जिससे अब हर कोई व्यक्ति चंद रुपये में अपने नाम के आगे ब्लू टिक लगवा सकता है. कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को ऐलान किया है कि Facebook इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च कर देगा. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. जुकरबर्ग ने बताया कि एक तय राशि देकर ब्लू टिक हासिल किया जा सकेगा.
पोस्ट के जरिये किया एलान
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “सुप्रभात और नए प्रोडक्ट की घोषणा: इस सप्ताह हम मेटा वेरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं – एक (Membership) सेवा जो आपको अपने अकाउंट को एक सरकारी(Government) आईडी से verifiy करने, एक नीला बैज (Blue Badge) प्राप्त करने, और उन एकाउंट्स के खिलाफ आपको एक्स्ट्रा प्रोटेक्ट करने से है, जो आपके दूसरे अकाउंट होने का दावा करेंगी.
यह नई सुविधा हमारी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में हैहम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में और जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेंगे.
ALSO READ: निकाले गए कर्मचारियों को वापस बुला रहा है ट्विटर, पूर्व CEO डोर्सी ने भी मांगी माफ़ी
Bluetick के देने होंगे इतने रुपये
मेटा वेरिफाइड सर्विस का ऐलान करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ब्लू टिक के लिए कितनी रकम खर्च करनी होगी. जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में ये क्लियर कर दिया कि सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको हर महीने 11.29 डॉलर (यानी 992.36 रुपये) और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) हर महीने देने होंगे.
फर्जी एकाउंट्स से मिलेगा छुटकारा
जुकरबर्ग ने कहा कि Facebook में नए बदलाव हमारी सेवाओं में प्राणमिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है. अब यूजर्स रुपये देकर प्लूज वैज (Blue Tick), सेम आईडी वाले फर्जी खातों के खिलाफ सुरक्षा और कस्टरमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्राप्त कर सकेंगे.
ALSO READ: भविष्य में कौन सा सर्च इंजन करेगा दुनिया पर राज
पिछले साल ट्विटर ने की थी शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल नवम्बर में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सबसे पहले इस पेड वेरिफिकेशन की शुरुआत की थी. ट्विटर से केस हारने के बाद एलन मस्क को मजबूरन इस कम्पनी को खरीदना पड़ा था.
जिसके बाद ट्विटर में लगातार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. और इसी बीच 2 नवम्बर में 2022 को एलन मस्क ने पेड ब्लूटिक वेरिफिकेशन कि सबसे पहली पहल शुरू की थी.