आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 5G सर्विस लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार,1 अक्टूबर को देश भर में 5G सर्विस लॉन्च किया । इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 से 4 अक्टूबर तक किया गया है। सर्विसेज फिलहाल कुछ चुने हुए शहरों में लॉन्च किया जायेगा। कुछ सालों बाद इस सर्विस को देशभर में लांच कर दिया जायेगा।
Also read- अंबेडकर की संकल्प भूमि और गुजरात चुनाव का है गहरा रिस्ता, जानिए क्या है संकल्प भूमि
देश में पहले ही हो चूका 5जी का सफल ट्रायल
इस कार्यक्रम में सरकार और उद्योगपति दोनों सम्मलित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन इंडिया के कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहेंगे। पूरे देश में फिलहाल कुछ जगहों पर ये सेवा चालू होगीं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की तरफ से 4 जगहों पर 5जी का सफल ट्रायल पहले ही किया जा चुका है और 5जी लांच होते ही इन चार जगहों पर 5जी सेवा शुरू हो सकती है। इन चार जगहों में दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरू की मेट्रो, कांडला पोर्ट और भोपाल की स्मार्ट सिटी का इलाका शामिल है। ट्रायल होने की वजह से इन चार जगहों पर 5जी का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर भी पहले से ही तैयार है।
2023 के अंत तक देश भर में शुरू होगी 5G सेवाएं
देश के दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनिया रिलायंस और एयरटेल पहले ही अक्टूबर में 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन वोडाफोन दूसरी कंपनियां के तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। रिलायंस ने दिवाली के दौरान देश के प्रमुख शहरों में 5जी शुरू करने और वर्ष 2023 के अंत तक देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में 5जी सेवा आरंभ करने की घोषणा की थी। एयरटेल भी 5जी का सफल ट्रायल कर चुका है और अक्टूबर में लांच करने के लिए तैयार है। टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक 4जी सिम से ही 5जी सेवा हासिल की जा सकती है, इसलिए 5जी सेवा प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को सिम या फोन नहीं बदलना पड़ेगा। 4जी सेवा देने में सक्षम अधिकतर फोन पर 5जी सेवा भी उपलब्ध होगी।
5 G शुरू होने से क्या फायदे होंगे?
देश में 5G शुरू होने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमे से सबसे पहला फायदा तो ये होगा की यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद से seconds भर में आप बड़ी से बड़ी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। देश भर में गेम के दीवानों के लिए तो इससे अच्छी बात तो हो ही नहीं सकती। वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा। अभी हम सभी बफरिंग और स्ट्रीमिंग से परेशान रहते हैं, पर आने वाले कुछ समय में मतलब की देश में 5G आने के बाद विडोस की क्वालिटी भी अलग उंचाई पर पहुँच जाएगी। इसके आने के बाद उसेर्स की कालिंग एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा हो जायेगा। इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी। इसके स्पीड में यहां तक कहा जा रहा है कि 2 GB तक की मूवी 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। इससे सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लोगों को ही सिर्फ फायदा नहीं होगा, बल्कि देश के ग्रामीण इलाके में भी 5G सेवाएं शुरू होने से काफी फायदा होगा। कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा जिससे किसानों को फायदा मिलेगा।आने वाला समय वैसे भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का माना जा रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) जैसे बड़े उद्योगपति पहले ही AI की उपयोगिता दुनिया को बता चुके हैं। देश में 5G सेवाएं आने से मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को AI द्वाराऑपरेट करना आसान होगा। फेसबुक के संस्थापक पहले ही META प्रोजेक्ट के जरिए वर्चुअल रियलिटी के बारे में बता चुके हैं। 5G सेवा वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट के इस्तेमाल को बहुत ही आसान कर देगा। टेलीकॉम विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल ग्राहक 4जी पैक के मूल्य पर ही 5जी सेवा का आनंद उठा सकेंगे।
Also read- घर के बाहर पुलिस का नाम, अंदर चल रहा था घिनौना काम: Kanpur girls hostel MMS