Twitter के Blue Tick यूजर्स को प्रतिमाह देना होगा 8 डॉलर का चार्ज
जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तभी से ट्विटर सुर्ख़ियों में बना हुआ है. ट्विटर का सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह यहाँ पर किए जा रहे बदलाव हैं. दरअसल, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इंडियन CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को उनके पद से निकाल दिया साथ ही कई और लोग भी है जो इस कंपनी के ऊंचे पद पर थे उन्हें भी बाहर रास्ता दिखा दिया. वहीं एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स से पैसे चार्ज करने की घोषणा करी
Also Read- राहुल का नाराः अब भारत तोड़ो, भारत में जातीय जनगणना फिर से शुरु की जानी चाहिए
एलन मस्क ने ट्वीट करके दी जानकारी
एलन मस्क द्वारा किए गए एक ट्वीट से ये जानकारी मिली है कि अब ट्विटर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स से पैसे वसूल करेगा. एलन मस्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि ट्विटर के ब्लू टिक वाले यूजर्स को प्रतिमाह 8 डॉलर यानी लगभग 660 रुपये देने होंगे। एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा ‘यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे।’
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि अलग-अलग देशों के लिए ये फीस अलग-अलग होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस फीस के बदले मिलने वाले फायदों के बारे में भी बताया।
भारत में क्या होगा ट्विटर का चार्ज
भारत के ब्लू टिक वाले यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए 8 डॉलर यानी लगभग 660 रुपये प्रतिमाह लिए जाएंगे. वहीँ ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपलंबे ऑडियो और लंबे वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे. वहीं ब्लू टिक यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले में आधे विज्ञापन दिखेंगेइस सब्सक्रिप्शन के कारण ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और साथ ही कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।
Also Read- जानिए भारत के ब्लू टिक यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए कितना देना होगा चार्ज