How to meet Sadhguru – भारत के 50 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल सद्गुरु जग्गी वासुदेव जिनकी सोच, विचार और व्यक्तित्व से लाखों लोगों को एक नयी दिशा मिलती है. सद्गुरु एक आत्मज्ञानी, योगी, दिव्यदर्शी, कवि, लेखक, अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता है. सद्गुरु के करोड़ो फोलोअर्स हैं और हर कोई उनसे मिलना चाहते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव से कैसे मुलाकात कर सकते हैं.
Also Read- How to Meet Guru Rambhadracharya : जानिए कैसे कर सकते हैं गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात.
जानिए कौन हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव
सद्गुरु जग्गी वासुदेव का जन्म 03 सितंबर 1957 को कर्नाटक के मैसूर में एक तेलुगु परिवार में हुआ. उनका पूरा नाम जगदीश ‘जग्गी’ वासुदेव है और बचपन से ही सद्गुरु अलग सोच रखते थे और किसी भी चीज को देखते हुए उसके बारे में चिंतन करने लग जाते थे. वही उम्र बढ़ने के साथ-साथ उन्होंने 11 साल की उम्र योग गुरु राजेंद्र भाव जी महाराज से योगाभ्यास शुरु किया साथ ही 12वीं तक की पढाई भी की और अंग्रेजी साहित्य में graduate हुए. इसी के साथ उन्होंने बिजनेस भी किया और सफल बिजनेसमैन भी बने. जिसके बाद सद्गुरु ने शादी भी की और उनकी एक बेटी भी है लेकिन 1997 में उनकी पत्नी विज्जी ने महासमाधि लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया.
25 साल की उम्र में की आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत
वहीं 25 साल की उम्र में सद्गुरु सुखों का त्याग कर दिया और आध्यात्मिक अनुभव की शुरुआत की और लोगों को अनुभव के बारे में बताने के लिए 1983 में पहली बार योग की क्लास शुरू की. वहीं साल 1992 में ईशा फाउंडेशन की शुरुआत की और आज के समय वो इस फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो दुनिया में योग कार्यक्रमों को संचालित करती है। आध्यात्मिकता के प्रति उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 13 अप्रैल 2017 को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है.
सद्गुरु के सोशल मीडिया अकाउंट
सद्गुरु से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सकते हैं और यहां पर मैसेज करके मुलाकात का कारण बताकर मिलने की अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
Social Media accounts of Sadhguru
फेसबुक- https://www.facebook.com/sadhguru/
इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/sadhguru/?hl=en
ट्विटर-https://twitter.com/SadhguruJV
वेबसाइट–https://isha.sadhguru.org/in/en
Sadhguru Jaggi Vasudev address – isha Yoga Center Velliangiri Foothills, Ishana Vihar Post, Coimbatore – 641 114, India Telephone: 83000 83111, 0422 4283111, 0422 3583111
Email: info@ishafoundation.org
How to meet Sadhguru – जहाँ सतगुरु के सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज करके कांटेक्ट किया जा सकता है तो वहीं वेबसाइट के ज़रिये भी उनसे मुलाकात की जा सकती है. दरअसल, उनकी वेबसाइट पर एड्रेस और नंबर दिया गया है और इस एड्रेस पर लेटर लिखकर या फ़ोन नंबर पर कॉल करके उनसे मुलाकात के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं साथ ही ईमेल आईडी पर मेल करके सतगुरु से मिलने का कारण बताकर मुलाकात हो सकती है.
Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात.