How to meet Swami Premanand Ji Maharaj – कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने बच्ची के साथ वृंदावन के एक महात्मा से मुलाकात की थी. महात्मा उन्हें नहीं पहचान पाए थे. जिसके बाद किसी ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कौन हैं. अब आप समझ सकते हैं कि भगवान से अलग, भगवान की महिमा से अलग हटकर हमारे संत महात्मा किसी के बारे में सोचते ही नहीं.
वे भगवान में ही रम जाते हैं, उनकी भक्ति में रम जाते हैं. वृंदावन वाले इस महात्मा का नाम है स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, जो राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं. कहा जाता है कि जो भी श्री प्रेमानंद महाराज जी का सत्संग मन लगाकर सुनता है, उन्हें राधारानी के दर्शन होते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से कैसे मुलाकात कर सकते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी महाराज से गुरु दीक्षा कैसे लें?
कैसे वृंदावन पहुंचें स्वामी प्रेमानंद जी महाराज
परम पूज्य प्रेमानंद महाराज जी श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरसौल के अखरी गांव में हुआ और घर से ही संन्यास की शिक्षा मिली और इस वजह से उन्होंने भी संन्यास ले लिया. नौवीं कक्षा में आने पर उन्होंने तय कर लिया था कि वह अब आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ेंगे, जो कि उन्होंने ईश्वर तक लेकर जाएगा. वहीं घर त्याग ने जानकारी माँ को देते हुए उन्होंने 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और नैष्ठिक ब्रह्मचर्य शुरू कर दिया था और वह तब आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी के नाम से जाने जाते थे.
आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी के बाद उन्होंने संन्यास लिया और उन्हें स्वामी आनंदाश्रम के नाम से जाना जाने लगा. वहीं इस संन्यास के दौरान उन्होंने अपना जीवन गंगा नदी के किनारे बिताया और गंगा माँ को दूसरी मां कहते थे.वहीं इस संन्यास के दौरान उन्होंने अपना जीवन गंगा नदी के किनारे बिताया और गंगा माँ को दूसरी मां कहते थे.
रास लीला देखने के बाद हुए मथुरा रवाना
वहीं महाराज जी के राधा रानी के भक्त बनने को लेकर कहा जाता है कि महाराज जी को एक संत ने रास लीला में भाग लेने के लिए राजी किया और महाराज जी ने इसमें हिस्सा लिया और फिर महाराज जी रास लीला से मन्त्र मुग्ध हुए और फिर उन्होंने मथुरा के लिए चल दिए. महाराज जी ट्रेन से मथुरा पहुंचे और यहाँ से वृंदावन पहुंचे जिसके बाद वृंदावन में उन्होंने वृंदावन की परिक्रमा की फिर श्री बांके बिहारी के दर्शन कि इसी दौरान एक संत ने उन्हें बांके बिहारी जी के मंदिर में जाने की बात कही और यहाँ से ही महाराज जी राधा रानी के भक्त बन गए.
संन्यास त्याग कर चुना भक्ति का मार्ग
ऐसा माना जाता है कि प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन आने के बाद महाराज जी श्री चैतन्य महाप्रभु की लीलाएं देखते थे और रात को रासलीला देखते थे. इसके बाद उनके जीवन में परिवर्तन आया और उन्होंने सन्यास त्याग कर भक्ति के मार्ग को चुन लिया.
ये है प्रेमानंद जी महाराज का पता – How to meet Swami Premanand
प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के आश्रम में रह रहे है लेकिन उनसे बात करने के लिए कोई नंबर नहीं है लेकिन प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम जाकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं. प्रेमानंद जी दर्शन करने के लिए श्री हित राधा केली कुन्ज, वृन्दावन परिकर्मा मार्ग, वराह घाट, वृन्दावन, उत्तर प्रदेश, वृंदावन- 281121 में जाकर महाराज जी के दर्शन किये जा सकते हैं.
वहीं प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करने का सबसे अच्छा समय रात के 2 बजे का है जब महाराज जी वृंदावन की परिक्रमा शुरू करते हैं और इस दौरन सड़कों पर लाखों भक्त उनके दर्शन करने के लिए खड़े होते हैं और यही वो समय जब प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की जा सकती है.
महाराज प्रेमानंद जी के दर्शन करने के लिए उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है और उन्होंने अपना जीवन राधा रानी की भक्ति सेवा के लिए समर्पित कर दिया. वहीं प्रेमानंद जी वृंदावन वाले, भारत के वृंदावन में स्थित एक आध्यात्मिक संगठन है. इस संगठन की स्थापना प्रेमानंद जी महाराज द्वारा की गई थी और इसका उद्देश्य अपने विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से शांति और प्रेम का संदेश फैलाना है. यह लोगों को आंतरिक शांति और खुशी प्राप्त करने में मदद करने के लिए योग, ध्यान और अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों पर निःशुल्क कक्षाएं प्रदान करता है. वहीं आपको बता दें, कि प्रेमानंद जी दोनों किडनी खराब हैं लेकिन इसके बावजूद वो स्वस्थ हैं.
Swami Premanand Ji Social Media Accounts
Instagram- https://www.instagram.com/vrindavanrasmahima/
Facebook- https://www.facebook.com/VrindavanRasMahima?mibextid=ZbWKwL
website – https://vrindavanrasmahima.com/
Gmail- info@vrindavanrasmahima.com
you Tube- Shri Hit Radha Kripa
How to meet Swami Premanand
प्रेमानंद जी महाराज का कोई कांटेक्ट नंबर नहीं है लेकिन उनकी वेबसाइट वृंदावन रस महिमा पर उन्हें ईमेल के जरिए मिलने जाया जा सकता है. इसी के साथ अगर आप प्रेमानंद स्वामी जी से मिलना चाहते हैं और उनके वचन सुनना चाहते हैं, तो आप वृंदावन, मथुरा जा सकते हैं. वहीं प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग, प्रवचन और साथ ही उनके बारे में सभी अपडेट उनके सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे.
Also Read- प्रेमानंद जी महाराज के ये 10 अनमोल वचन आपकी जिंदगी बदल देंगे