Home आस्था प्रेमानंद जी महाराज के ये 10 अनमोल वचन आपकी जिंदगी बदल देंगे

प्रेमानंद जी महाराज के ये 10 अनमोल वचन आपकी जिंदगी बदल देंगे

0
प्रेमानंद जी महाराज के ये 10 अनमोल वचन आपकी जिंदगी बदल देंगे
Source- Google

Pramanand Ji Maharaj Thoughts in Hindi – वृंदावन की धरती से लोगों को जिंदगी जीने के और उन्हें प्रेरित करने के लिए नए विचारों के बारे में बताने वाले श्री हित प्रेमानंद जी के की कई बातें हैं जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. वहीं इन बातों को लोग अपनी  ज़िन्दगी में गह्र्ण भी कर रहे हैं. संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी राधा रानी को अपनी ईष्ट मानते हैं और सत्संग करते हैं. माथे पर पीला तिलक और पीले वस्त्र धारण किए संत श्री प्रेमानंद महाराज जी अपने सत्संग के जरिए लाखों लोगों को जिंदगी जीने की नयी सीख देते हैं और उनकी इस सीख सेख के कई सारे विडियो और बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको श्री हित प्रेमानंद जी के 10 अनमोल वचन बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- प्रेमानंद महाराज जी ने बताया, इन 6 कारणों से घट जाती है आपकी उम्र. 

प्रेमानंद जी के 10 अनमोल वचन – Pramanand Ji Maharaj Thoughts

  • सभी समस्याओ से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो,उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो.
Pramanand Ji Maharaj Thoughts
Source – Nedrick
  • मनुष्य जीवन सत्य मार्ग के लिए है अच्छे बनो, माँ बाप की सेवा क्यों बीमारों का सेवा करो जरूरतमंद का मद्द करो यही मनुष्य जीवन है.Pramanand Ji Maharaj Thoughts

 

  •  हमे सच्चा प्रेम प्रभु से प्राप्त होता है किसी व्यक्ति से क्या होगा कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि वो हमे जानता ही नहीं तो कैसे करेगा.

Pramanand Ji Maharaj Thoughts

  •  कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो केवल हमे सुधरना है इसपर ध्यान दो.

Pramanand Ji Maharaj Thoughts

  • प्रातः काल जब उठे तो गुरुदेव को प्रणाम करके निश्चय करें की आज हम पूरा का पूरा समय आराध्य देव में लगाने की पूरा का पूरा चेस्टा करेंगे.

Pramanand Ji Maharaj Thoughts

  • जो ह्री का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता.

Pramanand Ji Maharaj Thoughts

  • अगर हमको अपने मन को शांत करना है मन को स्थिर करना है तो एक उपाय है प्रभु के चरणों का दृढ़ता पूर्वक आश्रय और नाम जप करे.
Pramanand Ji Maharaj Thoughts
Source- Nedrick News
  •  कोई व्यक्ति तुम्हें दुख नहीं देता तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दुख के रूप में प्राप्त होते हैं.
Pramanand Ji Maharaj Thoughts
Source- nedrick News
  • क्रोध को शांत करने के लिए एक ही उपाय है बजाय यह सोचने के कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है? हम यह सोचे कि हमारा उसके प्रति क्या कर्तव्य है.
Pramanand Ji Maharaj Thoughts
Source- nedrick News
  • क्रोध से आज तक कभी किसी का मंगल नहीं हुआ है यह आपके समस्त गुणों का नाश कर देता है इसलिए क्रोध की संगति से दूर रहें।
Pramanand Ji Maharaj Thoughts
Source- nedrick News

Also Read- धनवान और सुखी जीवन चाहते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये 2 उपाय जरुर अपनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here