प्रेमानंद महाराज जी ने बताया, इन 6 कारणों से घट जाती है आपकी उम्र

Prem Anand Maharaj ji
Source- Google

Premanand Ji Maharaj Latest News – जब कोई बड़ा अपने से छोटे को चिरंजीव होने का आशीर्वाद देता है तो उसका मतलब है कि वो बहुत दिनों तक जीवित रहे यानि कि जिसेआशीर्वाद मिला है उसकी उम्र लम्बी हो लेकिन कुछ ऐसे कर्म हैं जिसकी वजह से इस आशीर्वाद का कोई भी फायदा नहीं है. इन कर्मों की वजह से इंसान की उम्र घट जाती है और इस बात की जानकारी प्रेमानंद महाराज जी ने दी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको प्रेमानंद महाराज जी द्वारा बताए गए उन 6 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से इंसानों की उम्र घट जाती है.

Also Read- शनि दोष पर क्या बोले वृंदावन वाले स्वामी प्रेमानंद जी महाराज?

 इन 6 कारणों से घटती है उम्र 

संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी राधा रानी को अपनी ईष्ट मानते हैं और सत्संग करते हैं. वहीं अपने सत्संग के जरिए उन्होंने 6 कारणों के बारे में बताया है जिनकी वजह इंसान की उम्र घट जाती है. संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज ने बताया है कि जो भी भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं, शास्त्रों का अनादर करते हैं पूजा पाठ नहीं करते हैं और अपने से बड़े या गुरु का अपमान करते हैं उनकी उम्र घट जाती है.

सुबह की गलत शुरुआत भी है उम्र कम होने का कारण 

इसी के साथ संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी कहते हैं कि सुबह के समय दांत से नाखून चबाने वाले, जूठे और अपवित्र खाने से अपने दिन शुरुआत करने वाले लोग बिना वजह से पुस्तक और पेपर फाड़ने वाले और बैठकर पैर हिलाने से भी आयु कम होती है.

Premanand Ji Maharaj latest

वहीं जो लोग शाम के समय सोते हैं और भोजन करते हैं और बिना किसी बात के गुस्सा करते हैं साथ ही बिना वजह की कोशिशों में लगे रहते हैं उनकी उम्र कम होती है. वहीं जो शख्स ग्रहण के समय या दिन के समय सूर्य को देखता है साथ ही अमावस्या, पूर्णिमा, चतुर्दशी, अष्टमी या एकादशी जैसी पवित्र तिथियों पर ब्रह्मचर्य का पालन नहीं करता है उसकी उम्र कम हो जाती है.

कष्ट पहुचने पर भी होती है उम्र कम 

वहीं जो शख्स कुछ ऐसी बात बोलता है जिसकी वजह से किसी दूसरे के मन चोट पहुंचे या कष्ट हो तो इस वजह से भी आयु कम होती है. वहीं दृष्टिहीन, निर्बल, कुरूप या निर्धन मजाक करने वाले या उन्हें परेशान करने वाले लोगों के लिए ऐसा करना पाप का सामान है और इस वजह से आयु घटती है. वहीं इन कर्मों के जरिए आपके अच्छे किए हुए कार्य भी   नष्ट हो जाते हैं.

Also Read- धनवान और सुखी जीवन चाहते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये 2 उपाय जरुर अपनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here