How to Meet Guru Rambhadracharya – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले और बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के गुरु स्वामी रामभद्राचार्य संत तुलसीदास अत्यधिक सम्मानित शिक्षक, विद्वान और लेखक हैं और उन्हें विशाल ज्ञान और हिंदू धर्म के प्राचीन ग्रंथों की गहरी समझ के लिए जाना जाता है. गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के लाखों की संख्या में भक्त है और हर कोई उनसे मिलना चाहता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के कैसे मिल सकते हैं.
Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात.
How to Meet Guru Rambhadracharya
रामभद्राचार्य का जन्म मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शांडीखुर्द गांव में हुआ था और स्वामी भद्राचार्य ने 24 मार्च 1950 को ट्रेकोमा के संक्रमण के कारण अपनी दृष्टि खो दी लेकिन अंधेपन का शिकार होने के बाद भी उन्होंने कई सारी उपलब्धि हासिल की. जब रामभद्राचार्य तीन वर्ष के थे, तब उन्होंने अपनी प्रारंभिक कविता अवधी भाषा में लिखी थी और 5 साल की उम्र में अपने पड़ोसी पंडित मुरलीधर मिश्र की मदद से भगवत गीता के 700 श्लोक याद कर लिए थे और सात साल की उम्र में, गिरिधर अपने दादा की सहायता से 60 दिनों में तुलसीदास के रामचरितमानस के 10,900 श्लोकों को याद किए.
2015 में पद्मविभूषण से किया गया सम्मानित
रामभद्राचार्य, जगद्गुरु, श्री राम जन्मभूमि के पक्ष में एक मुकदमेबाज के रूप में प्रकट हुए और इस दौरान वो सबसे ज्यादा चर्चा में आए. जगद्गुरु को 22 भाषा आती हैं इसी के साथ वो संस्कृत और हिंदी के अलावा अवधि, मैथिली सहित अन्य भाषाओं में कविता कहते हैं. अंधे होने की वजह से रामभद्राचार्य लिख पढ़ नहीं सकते हैं न ही उन्होंने ब्रेल लिपि का प्रयोग किया उन्होंने केवल सुनकर शिक्षा हासिल की और बोलकर अपनी रचनाएं लिखवाई. वहीं उनकी ज्ञान को पाने के इस परिश्रम को लेकर भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया था.
How to Meet Guru Rambhadracharya
रामभद्राचार्य जी (How to Meet Guru Rambhadracharya) से उनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जुड़ा जा सकता है साथ ही उनकी वेबसाइट पर दी गये पते पर पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांग सकते हैं. रामभद्राचार्य की वेबसाइट पर उनके कई सारे आश्रम का पता और फ़ोन हैं जहाँ संपर्क करके उनसे मिल सकते हैं.
फेसबुक-JagadguruRambhadracharya
इंस्टाग्राम-swami_rambhadracharaya_ji
यूट्यूब-SwamiRambhadracharayaji_
वेबसाइट– jagadgururambhadracharya.org
रामभद्राचार्य जी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मैसेज करके मुलाकात का समय ले सकते हैं. वहीं आपका मिलने का कारण सही होगा तो रामभद्राचार्य से आपकी मुलाकात हो सकती है साथ ही उनकी जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी दी गयी है जहाँ पर रामभद्राचार्य जी से मुलाकात की जानकरी प्राप्त की जा सकती है.
Also Read- How to Meet Jaya Kishori : भक्त इस तरह कर सकते कथावाचक जया किशोरी से मुलाकात.