How to Meet Jaya Kishori – मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी जिनके लाखों की संख्या में भक्त हैं और वो देश-विदेश में प्रसिद्ध है तो वहीं जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी सोशल मीडिया में अपनी खास जगह बनाई है और इस बात का प्रमाण उनकी सादगी में झलकता है. जया किशोरी के कथा सुनने के लाखों की संख्या में भक्त आते हैं साथ ही जब वो किसी भी जगह कथा करने के लिए जाती है तो भक्त उनके आशीर्वाद लेने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं साथ ही उनके काफिले में कई गाड़ियाँ और हजारो की संख्या में उनके पीछे चलते हैं क्योंकि हर कोई जया किशोरी जी से मिलना चाहता है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तारह से मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी मिल सकते हैं.
Also Read- बागेश्वर धाम छतरपुर कैसे जाएं? पूरी जानकारी.
How to Meet Jaya Kishort
|
Jaya Kishori life stoy
जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर, कथावाचक और गायिका है और उनका असली नाम जया शर्मा है और वो भगवान कृष्ण की भक्ति करती है जिसकी वजह से उन्हें मीराबाई भी कहा जाता है. जया किशोरी (Jaya Kishori Date of Birth) का जन्म 13 जुलाई 1995 को गौर ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनका परिवार राजस्थान का रहने वाला है लेकिन कुछ समय वो अपने परिवार के साथ कोलकाता में शिफ्ट हो गयी और यह्नी पर वो पली-बढ़ी.
उनकी जहां कथा हो रही हो वहां जाकर आप उनसे मुलाकात कर सकते हैं. अगर आपको कोई खास काम है तो उनसे मिलने के लिए फोन नंबर: 9073955508 पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है. साथ ही बालाजी गंगा कॉम्प्लेक्स 105 डी बिधान नगर रोड, उल्टाडांगा बिधान नगर रेलवे स्टेशन के पास, कोलकाता – 700067 पर पत्र लिखकर या फिर इस जगह जाकर जया किशोरी जी से मुलाकात की जा सकती है.
जया किशोरी ने की है B. Com की पढाई
वहीं जया किशोरी (Jaya Kishori Qualification) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से की इसके बाद उन्होंने श्री शिक्षायतन कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद जया किशोरी ने एक ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B. Com) किया है. वहीं, जया किशोरी (Jaya Kishori Educational Qualification) ने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र से प्राप्त किया. वहीँ गुरु पंडित गोविंद राम मिश्र (Who was Pandit Govind Ram Mishra) ने ही उन्हें किशोरी जी (Kishori Ji) का नाम दिया है और इस तरह उनका
Social Media Accounts of Jaya Kishori
वहीं सोशल मीडिया के जरिए से भी किशोरी जी भी संपर्क कर सकते हैं
ट्विटर: https://twitter.com/iamjayakishori
ईमेल: jayakishori21@gmail.com, info@iamjayakishori.com
फेसबुक: https://www.facebook.com/iamjayakishori/
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/iamjayakishori/
यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/channel/UCfwa_zKl8-zC9rQDWIEixgg
7 साल उम्र में शुरू किया था भजन और कथा सुनना
जया किशोरी (Jaya Kishori Career) ने महज 7 साल उम्र से भजन गाने और कथा सुनना शुरू कर दिया था. कोलकाता में बसंत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सत्संग में गाना गाया था. 10 साल की उम्र में उन्होंने ‘सुंदर कांड’ का पाठ किया था. जया किशोरी (Jaya Kishori) भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं.
जया किशोरी की नेटवर्थ – Jaya Kishori Net worth
जया किशोरी (How to meet Jaya Kishori) नानी बाई का मायरा और श्रीमद्भागवत वाचन करती है और इसके लिए वो 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं, औरस इस फीस का आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान देती है. वहीं कथावाचन के अलावा जया किशोरी की कमाई यूट्यूब वीडियोज और एल्बम्स से भी होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है.
Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन