जानिए कैसे कर सकते हैं बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन

Maharaj of Bageshwar Dham
Source- Google

How to meet Bageshwar Maharaj in Hindi – बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जिनके दरबार में लाखों की संख्या में श्रदालु आते हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक बड़ा दरबार लगाते हैं और दरबार में आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं और इस दौरान ही पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा के साथ अपना दरबार (Darbar) लगाते हैं. वहीं इस चमत्कार को लेकर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश-विदेश में प्रसिद हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बागेश्वर धाम महाराज के भक्त उनसे कैसे मिल सकते हैं और किस तरह अपनी अर्जी दरबार में लगा सकते हैं.

Also Read- बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री पर FIR, मुंबई की इस संस्था ने दी खुली चुनौती. 

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

बागेश्वर धाम के महाराज के दर्शन करने के लिए आप बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर जाकर उनके दर्शन कर सकते हैं साथ ही कथा भी सुन सकते हैं. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज जी पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा के कार्यक्रम लगातार होते हैं जिसकी वजह से श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आसानी एक जगह पर किसी से नहीं मिल पाते हैं लेकिन गुरूजी जहाँ भी कथा के लिए जा रहे है वह दिव्य दरबार लगा रहे है जिसमे आपकी अर्जी लगायी जाती है और इस अर्जी के माध्यम से आप बागेश्वर धाम के महाराज से मिल सकते हैं.

Maharaj of Bageshwar Dham
source- Google

बागेश्वर धाम में कैसे लगाएं अर्जी

बाला जी महाराज को अपनी समस्या बताने के लिए अर्जी लगानी होगी. उसके माध्यम से ही बाला जी महाराज आपकी समस्या सुनेंगे. धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज फिर बाला जी की कृपा से लोगों को उनकी समस्या का हल बताते है और इस तरह से आप बागेश्वर धाम के महाराज से मिल सकते हैं. वहीं अर्जी लगाने की एक प्रक्रिया है.

How to meet Bageshwar Maharaj – बागेश्वर धाम की वेबसाइट की सूचना के हिसाब से जिसको भी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवानी है उसे धाम पर आकर रंगीन कपड़े में एक नारियल बांध कर धाम परिसर में रखना होता है. नारियल को बांधने वाले कपड़े के तीन रंग हो सकते है. आप लाल, पीले और काले कपड़े में नारियल को बांध सकते है. इन रंगो के अपने मायने है. अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो लाल कपड़े में नारियल बांधे, अगर शादी-विवाह से जुड़ी अर्जी है तो नारियल को पीले कपड़े में बांधे और अगर अर्जी प्रेत बाधा से जुड़ी है तो नारियल को काले कपड़े में बांधे.

Maharaj of Bageshwar Dham
Source- Google

घर बैठे लगा सकते हैं अर्जी

वहीं घर पर बैठे कर आप अर्जी लगा सकते हैं. अगर आप बागेश्वर धाम नहीं आ सकते तो आप अपने घर में स्थित पूजा स्थल पर आप ऐसा कर सकते हैं. बागेश्वर बालाजी महाराज अर्जी को अवश्य सुनेंगे.महाराज से मिलने के लिए महाराज जी की कथाओं में भी आप जा सकते है. साथ ही बागेश्वर  धाम की वेबसाइट पर भी जानकरी ले सकते हैं.

Also Read- धीरेंद्र शास्त्री की वजह से बदल गई सुहानी शाह की जिंदगी , जानिए कैसे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here