सिग्नेचर बैंक की हालत के चलते बैंकिंग सेक्टर पर बुरा असर पड़ रहा है और इसका असर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बैंकिंग सेक्टर्स पर बुरा पड़ सकता है. ऐसे मे पॉलिसी दरों में होने वाली संभावित कमी को देखते हुए सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. इस गिरावट को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो हफ्तों में सोने के दामों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है और यह आंकड़ा 60,000 रुपये से भी ज्यादा हो सकता है.
पालिसी रेट के चलते हुआ बुरा हाल
अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा जारी पॉलिसी रेट के चलते दुनिया भर में नकारात्मक असर देखने को मिल रहे है. और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि अगल दो हफ्तों में सोने की की कीमते साठ हजार रुपये से भी कहीं ज्यादा हो सकती हैं.
दुनियाभर में बढ़े सोने के दाम
फेड कमेटी के नकारात्मक रुख को देखते हुए पूरी दुनिया में सोने के दाम बढ़ सकते हैं. गोल्ड स्पॉट के दाम 12 डॉलर की तेजी के साथ 1,879.97 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड फ्यूचर 19 डॉलर की तेजी के साथ 1,885.70 डॉलर प्रति ओंस पर है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर फ्यूचर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 20.82 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.
ALSO READ: अगर लेना हो सामान या पैसो की है जरुरत तो ये हैं लोन लेने के 5 बेस्ट ऑप्शन
भारत में 60,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है कीमत
वहीं भारतीय बाजारों की बात करें तो यहां लगातार सोने के की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सोना 437 रुपये की तेजी के साथ 56,587 रुपये परद कारोबार कर रहा है. सोने के दाम 56,667 रुपये के साथ दिन के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा दूसरी ओर चांदी के दाम 63,550 रुपये पर आ गए हैं.
ATM लगाकर आप भी बन सकतें है करोड़ों के मालिक जानिए कैसे?
ऐसे में यह संभावनाएं स्पष्ट कर रही हैं कि भारत में सोने की कीमतें 60000 रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर सकती हैं जो कि देश में अन्य क्षेत्रों में भी महंगाई की वजह बन सकती है.