त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई शुरू
त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) की वोटिंग शुरू हो गयी है. राज्य की सभी 60 सीटों पर कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं और इन सभी सीटों पर वोटिंग जारी है और अभी 1 बजे तक यहां पर 51.35 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव की वोटिंग के लिए किए खास इंतजाम
त्रिपुरा (Tripura) में जिन चुनाव की वोटिंग चल रही है मुख्य चुनाव अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकारों ने बताया है कि त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. कुल 1,100 मतदान केंद्र संवेदनशील और 28 केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. वहीं इस चुनाव में त्रिपुरा की 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख वोटर अपनी नई सरकार चुनेंगे. बीजेपी ने अपनी सरकार बचाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी चुनाव में उतार दिया है. लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार और तिपरा मोथा के प्रद्योत माणिक्य खुद चुनाव में नहीं उतरे हैं.
रोमांचक है इस बार का चुनाव
त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव इस बार काफी खास है. इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और आईपीएफटी का गठबंधन है तो उसे लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर चुनौती दे रहे हैं. वहीं, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और राजघराने के प्रद्योत माणिक्य की तिपरा मोथा ने भी इस चुनाव में एंट्री की जिसकी वजह से ये चुनाव काफी रोमांचक है.
जानिए कितनी सीट पर कौन लड़ रहा है चुनाव
इन चुनाव में बीजेपी (BJP) 55 तो IPFT 5 सीटों पर लड़ रही है. विपक्ष के गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां 43 और कांग्रेस (congress) 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, एक-एक सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है. तिपरा मोथा ने कुल 42 तो तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
28.13 लाख वोटर चुनेंगे नई सरकार
इस चुनाव में त्रिपुरा की 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख वोटर अपनी नई सरकार चुनेंगे. बीजेपी ने अपनी सरकार बचाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी चुनाव में उतार दिया है.
Also Read- जब इंदिरा सरकार ने लगाया था BBC पर दो साल का बैन, क्यों और कैसे हुई थी कार्रवाई ?.