इन App की मदद ले सकते हैं आसानी से लोन
महीने के अंत में कई लोगों को पैसो की समस्या होती है क्योंकि महीने के अंत में आपके द्वारा कमाया गया पैसा अगर अपने सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आपको इस दौरान कुछ सामान खरीदना हो या आपको पैसो की जरूरत हो और आप ज्यादा बड़ा लोन नहीं लेना चाहते तो आप बिना बैंक गये छोटा लोन ले सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको 5 सबसे बढ़िया लोन लेने की ऑप्शन बताने जा रहे हैं.
Also Read- ATM लगाकर आप भी बन सकतें है करोड़ों के मालिक … जानिए कैसे?.
mpokket
mpokket ये एक ऐसी App है जहाँ से आप लोन ले सकते हैं. यदि आप एक स्टूडेंट या छोटी नौकरी करते हैं तो आप इस App की मदद से पैसो की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. यह एप आपको कुछ ही मिनटों में लोन दे देता है, जो तुरंत ही आपके खाते में क्रेडिट हो जाता है.
Kreditbee
Kreditbee एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोन संबंधी सुविधा प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए आप इमरजेंसी या छोटे खर्चों \को पूरा करने के लिए कम राशि का लोन लेना ले सकते हैं. लोन के आवेदन करने के लिए
आपको बहुत कम दस्तावेजों की ज़रूरत होती है आवेदन के 15 मिनट के भीतर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
Kissht App
Kissht App लोन की पूर्ति करता है और इस Kissht App के लोन से आप लैपटॉप, मोबाइल, TV, फ्रिज, वो भी EMI पर सकते हैं. वहीं इस Kissht App से आप Online Shopping Purchase loan, Quick Personal loan, Revolving Line of Credit जैसे लोन ले सकते हैं.
Fibe App
ये Fibe App भी ऊपर बताई गयी App के हिसाब से लोन देती है. ये एक ऐसी एप्लिकेशन है जो आपको घर पर बैठे-बैठे लोन दिला सकती है और इस App से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं वहीँ इस Fibe App की मदद से आप जो लोन लेंगे उसपर महीने के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगाया जायेगा.
Pay Later ऑप्शन
फ्लिप्कार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) Pay Later ऑप्शन लेकर आया है और इस ऑप्शन को Pay Later नाम दिया है. आप्शन की मदद से आप इस साईट पर मौजूद सामान ले सकते हैं और आपको कोई पेमेंट नहीं करनी होगी। लेकिन बाद में आपको पेमेंट करनी पड़ेगी। इसी के साथ Pay Later Card भी Flipkart की तरफ से ऑफर किया जा रहा है. वहीं EMI पर सामान खरीदने पर भी इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है और इस पर कुछ Interest लगेगा.
Also Read- FPO पर गौतम अडानी ने क्यों लिया यू-टर्न, खुद सामने आकर बताई वजह.