Trending

Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में किया क्वालीफाई, अरशद नदीम से होगी कड़ी टक्कर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 17 Sep 2025, 12:00 AM

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने खेल का लोहा मनवाया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहले ही प्रयास में क्वालीफाई कर लिया। नीरज ने 84.85 मीटर का शानदार थ्रो किया और सीधे फाइनल में जगह बना ली। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने अपनी सफलता की ओर एक और कदम बढ़ाया है। अब उनका मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम, जर्मनी के जूलियन वेबर और अन्य बड़े एथलीटों से होगा।

और पढ़ें: BCCI Title Sponsor: टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने मारी बाजी – हर मैच के लिए देगा 4.5 करोड़ रुपये

क्या था क्वालीफाई करने का मापदंड? Neeraj Chopra

मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए एथलीट्स को कम से कम 84.50 मीटर का थ्रो करना था। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में इस दूरी को पार किया, जिससे उनका फाइनल में जाना तय हो गया। नीरज, जो ग्रुप ए में थे, पहले प्रयास में ही क्वालीफाई करने वाले पहले एथलीट बने। अब वे 18 सितंबर को तोक्यो में होने वाले फाइनल इवेंट में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

अरशद नदीम से मुकाबला: बदला या प्रतिद्वंद्विता?

इस फाइनल में एक दिलचस्प बात यह है कि नीरज चोपड़ा के पास पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम से ‘बदला’ लेने का सुनहरा मौका होगा। ओलंपिक में जहां अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता, वहीं नीरज चोपड़ा को 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा था। अब चोपड़ा के पास अरशद से अपनी हार का हिसाब चुकता करने का एक बेहतरीन मौका है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के बाद का चैलेंज

नीरज चोपड़ा ने पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप, जो 2023 में हंगरी के बुडापेस्ट में हुई थी, में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अरशद नदीम ने उस चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था। इस बार नीरज चोपड़ा अपना खिताब डिफेंड करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।

वहीं, अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में अपनी जीत के बाद से खुद को एक मजबूत प्रतियोगी साबित किया है।

क्या देखने को मिलेगा नो हैंडशेक विवाद?

यह मुकाबला दोनों देशों के बीच एक खेल की प्रतिस्पर्धा से भी कहीं ज्यादा अहम हो गया है। हाल ही में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम फाइनल में एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं या नहीं।

समीप भविष्य की ओर बढ़ते नीरज

वहीं, नीरज चोपड़ा के लिए यह अवसर एक और उपलब्धि हासिल करने का हो सकता है। वह पहले ही एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर अपनी जीत के झंडे गाड़ चुके हैं, और अब उनकी नजरें वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड पर हैं। इस मुकाबले को लेकर भारत सहित पूरी दुनिया की नजरें नीरज और अरशद के मुकाबले पर हैं, जहां दोनों एथलीट अपने देश के लिए गोल्ड जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

और पढ़ें: Who is Mahieka Sharma: जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद हार्दिक की लाइफ में आईं माहिका शर्मा? जानिए कौन हैं ये हसीना

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds