आज कि तारीख में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा. लेकिन कितने लोग इससे कमाई करते होंगे और ये कमाई कैसे होती है कि भाई सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो हम केवल रील्स और जानकारी लेने के लिए करते हैं तो इससे पैसे कहाँ से मिलेंगे. पैसे मिलते हैं और थोड़े बहुत नहीं बहुत मोटे पैसे मिलते हैं बस जरूरत है सही जानकारी की. आज सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी का एक दूसरा जरिया बन चुका है. आज यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स कि कमाई का एक बड़ा जरिया है. यूट्यूब पर अपने वीडियोज अपलोड करके लोग कमाई कर रहे है. वीडियोज पर यूट्यूब पर विज्ञापन(Ad) दिखाए जाते हैं लेकिन इसका एक हिस्सा ही यूट्यूबर्स को पैसा मिलता है और यह पैसा ही इतना ज्यादा हो जाता है कि कंटेंट क्रिएटर्स करोड़पति हो जाते हैं.
1. CarryMinati (अजय नगर)
कैरीमिनाटी के दो चैनल हैं जिनमें से CarryisLive गेमिंग और लाइव स्ट्रीम के लिए है. उनके दूसरे चैनल CarryMinati में उनके कंटेंट के वीडियो हैं. बता दें कि अप्रैल 2020 में वो फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की सूची में कैरी शामिल थे. उनके चैनल CarryMinati पर 35 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
उनके दूसरे Youtube चैनल CarryIsLive चैनल पर 9.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके पास कुल 35 लाख डॉलर (लगभग 26 करोड़ रुपये) की संपत्ति है और वे सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन कैर्री अपनी हर वीडियो को लेकर अब कोन्त्रोवेर्स्य में रहते हैं.
2. Nisha Madhulika (निशा मधुलिका)
खाने पीने की चीजें इंटरनेट पर काफी पॉपुलर रहती है. जब भी कोई नई डिश बनाना सीखना हो तो यूट्यूब में सबसे पहले ज्यादातर लोगों के दिमाग में एक ही चैनल का नाम आता है और वो निशा मधुलिका का ही है.
निशा मधुलिका YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं औऱ वह खूब कमाई करती है.
3. Bhuvan Bam (भुवन बम)
लंबे वक्त से वीडियो बनाने वाले प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बम उर्फ बीबी की वाइन्स ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज वह वेबसीरीज तक में दिखने लगे हैं. उनके YouTube चैनल पर अभी उनके 25 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. 2021 में उनकी कुल संपत्ति $3 मिलियन (यानी लगभग 25 करोड़ रुपये) थी.
4. Gourav Choudhary (गौरव चौधरी)
गौरव चौधरी एक 30 वर्षीय YouTuber हैं जिनका प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल गुरुजी नाम का चैनल है. वे संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं. उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया था. उनके एक नहीं बल्कि दो YouTube चैनल हैं.
टेक्निकल गुरुजी चैनल के 22.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वहीं गौरव चौधरी नाम के यूट्यूब चैनल में 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 45 मिलियन डॉलर से ज्यादा है और वे सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
5.Harsh Beniwal (हर्ष बेनीवाल)
अगर आप इंटरनेट पर कॉमेडी वीडियो देखते हैं तो आपने हर्ष बेनीवाल का नाम आप जरूर जानते होंहे. 26 साल के हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल पर 15.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. हर्ष बेनीवाल ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म में भी काम किया है. हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति 2.2 मिलियन अमरीकी डालर या 16 करोड़ रुपये से अधिक की है.
6. Amit Bhadana (अमित भडाना)
अमित भडIना की उम्र मात्र 27 साल ही है लेकिन उनके यूट्यूब पर काफी चर्चे हैं. उन्होंने 2012 को अपना YouTube चैनल शुरू किया था, लेकिन 2017 में पूरी तरह से वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था. उनके अभी 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 5.7 मिलियन डॉलर या लगभग 44 करोड़ रुपये की है और वे दिन ब दिन कमाई करते जा रहे हैं.
7. Ashish Chanchlani (आशीष चंचलानी)
आशीष चंचलानी भी यूट्यूब पर कॉमेडी के धमाकेदार वीडियोज बनाते हैं. वे भी एक फेमस भारतीय YouTuber हैं. उनके YouTube चैनल ‘आशीष चंचलानी वाइन्स’ में 28.3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जानकारी के मुताबिक वे प्रतिमाह करीब $115,000 से $180,000 के बीच पैसा कमाते हैं.
ALSO READ: एक Youtuber ने छोड़ा Elon Musk को पीछे, बना दुनिया का सबसे अमीर शख्स! जानें कैसे?
8. Emiway Bantai (एमिवे बंटाई)
Emiway Bantai की आज पूरे भारत में गजब की फैन फॉलोइंग है. उन्होंने 2013 में यूट्यूब पर काम करना शुरू किया था. फिलहाल इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 18 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 29 करोड़ है.
9. Dhruv Rathee (ध्रुव राठी)
ध्रुव राठी भी इंटरनेट पर काफी फेमस हैं. वे दुनिया के अहम मुद्दे पर वीडियो बनाते हैं और यूट्यूब पर डालकर मोटी कमाई करते हैं. उनके यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी नेट वर्थ भी 26 करोड़ से ज्यादा आंकी गई हैं.
10. Dr. Vivek Bindra (डॉ विवेक बिंद्रा)
बिजनेस से लेकर एंटरपेन्योरशिप पर ज्ञान देने वाले विवेक बिंद्रा यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. वे आपको नॉलेज के दलदल में फंसा देने में सक्षम हैं. डॉक्टर विवेक बिंद्रा के YouTube पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं औऱ 50 करोड़ से जयादा की उनकी अपनी नेटवर्थ हैं.