उत्तराखंड पर बयान देकर बुरे फंसे यूट्यूबर सौरव जोशी
हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी (youtuber sourav joshi) इस समय सुर्ख़ियों में बने है और इस वजह से उन्के द्वार दिया गया बयान है. दरअसल, हाल ही में यूट्यूबर सौरव जोशी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग सौरभ के खिलाफ कई मीम्स शेयर कर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Also Read- जानिए क्यों तवांग पर कब्जा जमाना चाहता है चीन?.
जानिए क्या था बयान
यूट्यूबर सौरव जोशी ने वीलॉग चैनल पर 8 दिसंबर को ‘इम्पॉर्टेंट मीटिंग विद पुलिस’ (Important Meeting With Police) टाइटल के साथ एक विडियो अपलोड किया था. वहीं इस वीडियो में सौरव कुमायूं रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) नीलेश भरणे से मिलने गए थे. उनके साथ कई उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के कई वरिष्ठ अधिकारी बैठे थे. सब लोग मिलकर महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बात कर रहे थे.
इसी वीडियो में सौरव ने ने कहा कि ‘मेरे वीडियो की वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं. मेरी वजह से लोग हल्द्वानी को जानते हैं. पहले कोई हल्द्वानी को नहीं जानता था लेकिन अब हल्द्वानी को हर कोई जान रहा है. आज ट्रेंड में हल्द्वानी रह रहा है, उत्तराखंड रह रहा है तो ये काफी प्राउड की बात है.’ वहीं उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग सौरभ के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पुतला फूंक कर जाहिर किया गया गुस्सा
वहीं यूट्यूबर सौरव जोशी के इस बयान की वजह से राजीव नयन बहुगुणा ने कहा कि यह दावा तो कभी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, गोविंद वल्लभ पंत और सुंदर लाल बहुगुणा ने भी नहीं किया। इसी के साथ शिव सेना नेता ने सौरभ जोशी का पुतला फूंका। उन्होंने ये भी कहा कि यूट्यूब से शोहरत पाने वाले सौरभ भूल गए हैं कि नैनीताल की पहचान अंतरराष्ट्रीय है।
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि यहां कई हस्तियों ने देश-दुनिया में नाम कमाया, लेकिन किसी ने अपने नाम से पहचान होने की तारीफ नहीं की। सरकार को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए, यूट्यूबर के खिलाफ राज्यद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
कुछ लोगों ने किया सपोर्ट
वहीं इस विडियो पर हुए बवाल के बाद जहां लोग उनके चैनल को अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ एक लोगों ने सौरव का सपोर्ट भी किया है. कह रहे हैं कि सौरव के करोड़ों सब्सक्राइबर्स (subscribers) हैं और इस वजह से दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड की संस्कृति को जान रहे हैं.
जानिए कौन है सौरव जोशी
सौरव जोशी एक यूट्यूबर (youtuber) और कॉन्टेंट क्रिएटर (content creator) हैं. सौरव दिन में एक वीडियो बनाते हैं और उनके इन विडियो पर मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं. आए दिन सौरव का कोई ना कोई वीडियो यूट्यूब का टॉप ट्रेंड होता है.
Also Read- LAC पर चीन की हरकत पर रक्षामंत्री ने सदन में दिया बयान.