
दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात हो तो टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क का नाम लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। एलन मस्क 238 अरब डॉलर से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। क्या आप मान सकते हैं कि इस मामले में एक यूट्यूबर ने एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया और वो दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया?
इस पर शायद आपको विश्वास ना हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। ब्रिटेन का एक शख्स दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया। हालांकि ऐसा केवल 7 ही मिनट के लिए हुआ। दावा किया जा रहा है कि उसकी संपत्ति एलन मस्क से लगभग दोगुनी हो गई थीं। क्या है ये पूरा माजरा, आइए जानते हैं...
इस शख्स का नाम मैक्स फोश हैं, जो एक यूट्यूबर है। उसके 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मैक्स ने एक साढ़े आठ मिनट की वीडियो बनाई, जिसे चैनल पर अपलोड कर बताया कि आखिर उसने एलन मस्क को कैसे पीछे छोड़ा।
मैक्स ने वीडियो में कहा कि मैंने अगर लगभग असीमित धन से10 बिलियन शेयरों के साथ एक कंपनी बनाई और रजिस्टर किया। निवेश के अवसर के रूप में 50 पाउंड के लिए एक शेयर बेचा, तो कानूनी रूप से मेरी कंपनी की कीमत तकनीकी रूप से 500 बिलियन पाउंड हो जाएगी। इससे मैं अपने करीबी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क को पूरी तरह से पछाड़ दूंगा और दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन जाऊंगा।
आगे इस वीडियो में मैक्स ये भी कहते हैं कि वो पैसा कमाने के इस तरीके को जारी रखेंगे, तो उन पर धोखाधड़ी गतिविधियों का आरोप लगाया जा सकता है, जो अच्छा नहीं।
फिर वीडियो में वो अचानक ‘अनलिमिटेड मनी लिमिटेड’ नाम से एक कंपनी बनाते हैं। उन्होंने कंपनी को रजिस्टर कराया। वैसे तो इंग्लैंड व वेल्स में किसी भी कंपनी को रजिस्टर करने के लिए दो दिन लगते हैं, लेकिन उनका ये काम चंद ही मिनटों में हो जाता है। रजिस्ट्रेशन की स्पीड से हैरान होकर वो अपनी कंपनी का प्रमाण पत्र शेयर करते हैं। जिसके बाद उनकी कंपनी एक आधिकारिक कंपनी बन जाती है।
फिर मैक्स दुनिया का सबसे अमीर शख्स दिखने की तैयारी करता है। एक सूट और चश्मा पहनकर बाहर जाता है। राहगीरों को रोककर उन्हें अपना प्लान प्लान समझाकर लोगों को निवेश के लिए लुभाने की कोशिश करते हैं। काफी कोशिश करने के बाद एक महिला 50 पाउंड में एक शेयर खरीदने के लिए तैयार हो जाती हैं। फिर कागजी कार्रवाई के साथ मूल्यांकन सलाहकार के पास जाता है। अगले दिन वो दस्तावेजों को मूल्यांकन सलाहकार के पास भेज देते हैं। इसके बाद दो हफ्तों के बाद मूल्यांकन सलाहकार बताता है कि दी गई जानकारी की सीमा को देखते हुए अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप 500 बिलियन पाउंड निकला है।
जिसके साथ मैक्स एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर व्यक्ति बन जाता है। हालांकि ऐसा सिर्फ थोड़ी ही देर के लिए होता है। लेटर में ये भी लिखा कि उनकी कंपनी इतनी बड़ी वैल्युएशन को सपोर्ट नहीं करती है, क्योंकि ना तो उनकी कंपनी का कोई रेवेन्यू है, ना ही कंपनी कोई प्रोडक्ट बेच रहे हैं। जिसके चलते उन पर फ्रॉड के आरोप लगे। जिन महिला ने उनकी कंपनी की इकलौती शेयर होल्डर थी, उससे बात की और मैक्स फोश ने कंपनी को बंद कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!