Maneka Gandhi Prophet Muhammad – पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को दौरे के तीसरे दिन सांसद मेनका गांधी ने विद्यालय प्रबंधक व अध्यापकों से बच्चों को धार्मिक ग्रंथ कुरान, बाइबल व गीता आदि पढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने बताया की कुरान उन्होंने 40-50 बार पढ़ी है, कोई धर्म व कौम हिंसा की बात नही करता. सभी आपस में प्रेम व भाईचारा को बढ़ाने की बात करते है. उन्होंने बताया प्रॉफिट मोहम्मद साहब खुद शाकाहारी थे.
उत्तरप्रदेश सुल्तानपुर से #सांसद मेनका गांधी सड़क पर फिसल गईं। वे रात में अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थीं। दिनभर बारिश से फिसलन थी और यहां सड़क भी कच्ची थी। #वीडियोवायरल#menkagandhi #sultanur #UTTARPARDESH #UttarPradesh #BJP #BJP4UP pic.twitter.com/iwwlswYSKn
— poonam saravagi (@SaravagiPoonam) May 2, 2023
इस दौरे पर मेनका गांधी ने दो दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया. मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर में मेधा की कमी नहीं है.सुल्तानपुर के बच्चों ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर परचम लहराया है. उन्होंने कहा बच्चों को सभी धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
दोस्तपुर में टूटेगा मिथक
दौरे के तीसरे दिन मेनका गांधी ने सुलतानपुर, दोस्तपुर एवं कादीपुर के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
ALSO READ: बिहार में हो रहे जातिगत जनगणना से क्या होगा फायदा और क्या होगा नुकसान?
उन्होंने कहा प्रथानमंत्री ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन, मुफ्त अनाज आदि देकर गरीबों की जिंदगी को बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा दोस्तपुर व कादीपुर नगर पंचायत में इस बार मिथक टूटेगा. अगला चेयरमैन भाजपा का ही होगा.
https://twitter.com/SriChatur007/status/1653700094422843392?s=20
जल्द ही बिरसिंहपुर हॉस्पिटल को 10 चिकित्सक
मेनका गांधी ने कहा कि बिरसिंहपुर में डॉक्टरों की तैनाती के लिए उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है. और बहुत जल्द 10 चिकित्सक अस्पताल को मिल जाएंगे. सांसद ने कहा कि सुल्तानपुर जिले में शीघ्र ही अमरनाथ यात्रा पंजीयन केंद्र की सुविधा भी शुरू की जाएगी.
ALSO READ: पवार ने अपनी आत्मकथा में ऐसा क्या लिखा, जिसे लेकर मच गया बवाल?

