Trending

Pakistan News: इमरान के समर्थन में CM के धरने से तिलमिलाई केंद्र सरकार, खैबर में राष्ट्रपति शासन का प्लान एक्टिव!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Dec 2025, 12:00 AM | Updated: 01 Dec 2025, 12:00 AM

Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों अशांत दौर से गुजर रही है। शहबाज शरीफ की सरकार और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की जुगलबंदी के बीच विपक्ष को लेकर सख्त रवैया खुलकर सामने आ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन पिछले तीन हफ्तों से उनकी किसी को कोई खबर नहीं है। न परिवार से मुलाकात, न अदालत में पेशी कुछ भी नहीं। यही वजह है कि उनके परिजन और पार्टी नेता साफ कह रहे हैं कि “सरकार जरूर कुछ छिपा रही है” और वे इमरान खान के जिंदा होने तक का सबूत मांग रहे हैं।

इसी तनाव के बीच अब हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा (KP) के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी ने खुद इमरान खान के परिवार और समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर रातभर धरना दिया। यह कदम शहबाज सरकार को नागवार गुज़रा, और अब खबर है कि KP में गवर्नर राज लागू करने पर गंभीर विचार हो रहा है।

और पढ़ें: Imran Khan Death Rumours: अदियाला जेल से उठी ‘मौत की अफवाह’, पाकिस्तान में बवाल! इमरान खान जिंदा हैं या नहीं?

गवर्नर राज की तैयारी? शहबाज सरकार का तर्क (Pakistan News)

केंद्र सरकार में शामिल जूनियर कानून मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने खुलकर कहा है कि KP में “सुरक्षा और शासन से जुड़े गंभीर मुद्दे” हैं, इसलिए गवर्नर राज एक विकल्प के रूप में विचाराधीन है। जियो न्यूज से बात करते हुए मलिक ने आरोप लगाया कि KP सरकार “काम करने लायक माहौल बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अफरीदी “केंद्र से तालमेल रखना ही नहीं चाहते”, और न ही ज़रूरी जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं। संविधान के आर्टिकल 232 और 234 के तहत पाकिस्तान में गवर्नर राज लगाया जा सकता है, और अंतिम मंजूरी राष्ट्रपति देते हैं। मलिक ने कहा कि यह कदम तभी उठाया जाएगा जब “पूरी तरह जरूरी” हो, लेकिन उनका बयान साफ इशारा करता है कि केंद्र इसके लिए दबाव बढ़ा रहा है।

KP सरकार को अलग-थलग करने की कोशिश?

शहबाज सरकार का यह भी आरोप है कि KP सरकार जानबूझकर रास्ते बंद कर रही है और प्रांत को देश के बाकी हिस्सों से काटने की कोशिश कर रही है। वहीं, KP के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने गवर्नर राज की अटकलों को खारिज किया है, लेकिन कहा है कि अगर पार्टी फैसला लेती है तो वे आदेश मानेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि KP वर्तमान में PTI का सबसे मजबूत किला है, और इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से यही प्रदेश उनके समर्थन में सबसे तेज और सबसे मुखर तरीके से खड़ा नजर आ रहा है।

KP के लोगों का गुस्सा “गवर्नर राज लगाया तो आग भड़क उठेगी”

गवर्नर राज की सुगबुगाहट ने KP में माहौल गर्मा दिया है। लोग इसे PTI की चुनी हुई सरकार पर सीधा हमला मान रहे हैं। पत्रकार इमरान रियाज़ खान ने चेतावनी दी है कि अगर KP में गवर्नर राज लगाया गया, तो ऐसी आग भड़केगी जिसे कोई बुझा नहीं पाएगा।उनका कहना है कि PTI सरकार ही वह वजह है जिसकी वजह से KP में हालात नियंत्रण में हैं। अगर इसे गिराया गया तो हालात देशभर में और खराब हो सकते हैं।

इमरान खान की “लापता स्थिति” ने बढ़ाया तनाव

सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है इमरान खान कहां हैं और उनकी हालत कैसी है? तीन हफ्तों से न कोई तस्वीर, न कोई बयान, न परिवार से मुलाकात। PTI नेताओं का आरोप है कि शहबाज सरकार और इस्टैब्लिशमेंट जानबूझकर इमरान को दुनिया से कटे हुए रख रही है। यही कारण है कि KP के मुख्यमंत्री खुद धरने पर बैठ गए, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी।

फिलहाल पाकिस्तान में यह राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। सवाल सिर्फ यह नहीं है कि गवर्नर राज लगेगा या नहीं बल्कि यह भी है कि इमरान खान के बिना पाकिस्तान की राजनीति किस दिशा में जाएगी।

और पढ़ें: Pakistan Sindh dispute: जानिए क्या सच में पाकिस्तान से अलग हो सकता है सिंध और क्यों उठती रही सिंधुदेश की मांग?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds