जानिए सड़क पर बिना कपड़ो के क्यों दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी? उन्हें किसने किया था पागल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Jun 2023, 12:00 AM

Parveen Babi Full Story in Hindi – ‘कमरे तक छोड़ने वाले कभी कभी कमरे के अंदर तक आ जाता है’ ये डायलॉग नमक हलाल फिल्म में एक्ट्रेस परवीन बॉबी ने कहा था जो अपने समय की सबसे मशहूर और इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक थी. इस डायलॉग का जिक्र इसलिए क्योंकि जहाँ 1976 से 80 दशक में लोग इस एक्ट्रेस के दीवाने थे तो वहीं एक्ट्रेस परवीन बॉबी एक शख्स के प्यार में इस कदर पागल  थी वो बिना कपड़ो के ही कमरे से बाहर निकल गयी और सड़कों पर बिना कपड़ो के भागती हुई नजर आई. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम एक्ट्रेस परवीन बॉबी से जुड़े इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- 25 सालों से गायब है बॉलीवुड का ये स्टार, कहां है, कैसा है, किसी को भी नहीं पता. 

महेश भट्ट के प्यार में पागल परवीन 

एक्ट्रेस परवीन बॉबी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है और इस वजह से दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया. फिल्मों में ग्लैमरस कपड़े पहनकर बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में आई एक्ट्रेस परवीन बॉबी को दर्शकों का खूब प्यार मिला लेकिन एक्ट्रेस परवीन बॉबी एक समय में महेश भट्ट के प्यार में पागल थी और एक बार परवीन की एक शर्त की वजह से महेश  नाराज होकर बेडरूम से बाहर चले गए और उन्हें मनाने के लिए परवीन बॉबी बिना कपड़ो के ही सड़कों पर दौड़ने लगी, इस बात का खुलासा खुद महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान की थी और इस दौरान उन्होंने इस किस्से का जिक्र किया.

kabir bedi and praveen bobby
Source-Google

Parveen Babi and Mahaesh Bhatt Story

जहाँ परवीन का अफेयर डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी से था तो वहीं कबीर बेदी से रिश्ता टूटने के बाद महेश भट्ट उनकी ज़िन्दगी में आये और ये दोनों एक-साथ रहने लगे. भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि परवीन एक दिन उनके सामने एक शर्त रखी थी और ये शर्त थी ‘महेश या तो मैं या फिर यूजी? को चुने. वहीं महेश इस सवाल का जवाब दिए बिना वहां से निकल गया. परवीन ने इस दौरान उनका नाम पुकारा लेकिन उन्होंने पलटकर नहीं देखा.

parveen and mahesh bhaat
Source-Google

वहीं जब महेश ने सीड़ियों से नीचे जा रहे थे तब वो प्रवीण को कहना चाहते थे कि तुम इस तरह बिना कपड़ों के बाहर नहीं आ सकतीं हो लेकिन वो आगे बढ़ गए और वो महेश को मनाने के लिए सड़कों पर बिना कपड़ो के दौड़ती रही लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस घटना के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

महेश के साथ कौन था यूजी – Parveen Babi Full Story

वहीं महेश ने ये भी खुलासा किया कि परवीन ने जिस यूजी और उन्हें चुनने को कहा था वो यूजी उनके दोस्त, फिलॉस्फर और गाइड यूजी कृष्णमूर्ति थे.  वहीं उन्होने बताया कि परवीन सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं, तब यूजी ने महेश की काफी मदद की थी.  यूजी खुद परवीन को स्विट्जरलैंड ले गए और वहां से चिंता जाहिर करते हुए महेश भट्ट को लेटर लिखा कि अब उन्हें परवीन को अपने हाल पर छोड़देना चाहिए.  महेश भट्ट ने बात मानी और लॉरेन और पूजा के पास लौट गए थे.

parveen and mahesh bhatt, Parveen Babi Full Story
Source- Google

1977 में शुरू हुआ था महेश भट्ट और परवीन का अफेयर

महेश भट्ट और परवीन का अफेयर 1977 में शुरू हुआ था और ये वो समय था जब परवीन टॉप की एक्ट्रेस थी. परवीन ने अमर अकबर एंथोनी’, ‘काला पत्थर’ की में काम क्र रही थी और परवीन के साथ लिव-इन में रहने के लिए महेश ने अपनी पत्नी लॉरेन ब्राइट और बेटी पूजा को छोड़ दिया था.

Also Read- इन 7 फिल्मों ने इस एक्ट्रेस को बनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस ‘मां’. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds