Reema Lagoo Bollywood Career in Hindi – बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली फिल्म में माँ का किरदार सबसे अहम होता है. और ये रोल उस एक्ट्रेसेस को दिया जाता है जिसे देखकर लगे कि ये सच में एक्टर की माँ है क्योंकि इमोशनल सीन के दौरान माँ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पर पूरी फिल्म टिकी होती है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें उनके फैन्स और दर्शकों ने माँ के रोल में खूब पसंद किया तो वहीँ इन एक्ट्रेसस की लिस्ट रीमा लागू (Reema Lagoo) भी शामिल हैं. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके माँ का किरदार खूब पसंद किया गया.
Also Read- जानिए कहां हैं बॉलीवुड के इन 6 खूंखार विलेन के बच्चे.
Reema Lagoo Bollywood Career in Hindi
रीमा लागू का सादगी और प्यार की मूरत वाली मां के किरदार फिट बैठता है. 21 जून 1958 को जन्मी रीमा लागू ने अपने कॅरियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में काम किया. रीमा का ताल्लुक पहले से ही इंडस्ट्री से था दरअसल, उनकी माँ मां मराठी एक्ट्रेस थीं और इस कारण उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.
रीमा ने कॅरियर के दूसरे फेज में सपोर्टिंग किरदार से की और साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में उन्होंने जूही चावला की मां की भूमिका निभाई थी और इस किरदार ने उन्हें नई पहचान दी. और उसके बाद रीमा के निभाए ‘मां’ के किरदार दर्शकों को खासे पसंद आने लगे थे.
Top 7 Films of Reema Lagoo
फिल्ममेकर्स के बीच भी ‘मां’ के किरदार के लिए रीमा पहली चॉइस बन गयी और इस दौरान रीमा ने 7 फिल्मों बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड दी. इनमें ‘हम आपके हैं कौन'(1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘दिलवाले’ (1994), ‘रंगीला’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘हम साथ साथ हैं (1999), ‘वास्तव'(1999) और ‘कल हो ना हो’ (2003) में माँ का रोल किया और फिल्म ‘वास्तव’ में रीमा के कारण ही संजय दत्त मशहूर हुए.
मौत के 1 दिन पहले तक किया काम
जहाँ रीमा को माँ किरदार निभा कर कामयाबी मिली तो वहीं रीमा ने अपनी मौत से एक दिन पहले तक काम किया था. रीमा लागू अपने काम को लेकर संजीदा रहती थीं और इस वजह से उन्होंने अपनी मौत के 1 दिन पहले तक काम किया था. रीमा ने 17 मई 2017 को शाम 7 बजे तक टीवी शो ‘नामकरण’ के लिए शूटिंग की थी. उसी रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और देर रात 1 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कार्डिएक अरेस्ट के कारण सुबह सवा तीन बजे उनका निधन हो गया था.
आज भी पसंद की जाती है उनकी एक्टिंग
जहाँ माँ का किरदार निभा कर फेमस हुई रीमा लागू ने आखिरी दम तक काम किया तो वहीं उनकी माँ के किरदार वाली फिल्म आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है और उनेक माँ के किरदार को आज भी बड़े परदे पर खूब पसंद किया जाता है.
Also Read- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने की है एक से ज्यादा शादियां.