जानिए कौन थे वो लोग जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर मचाया हड़कंप

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 13 Dec 2023, 12:00 AM

मंगलवार को संसद हमले की बरसी पर संसद के अंदर और बाहर उस समय हड़कंप मच गया गया जब एक ओर लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच पर पहुंच गए और कलर गैस का छिड़काव कर दिया. वहीं इस बीच जहाँ लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी तो वहीं इस बीच संसद के बाहर भी बवाल हुआ.  वहीं जिन लोगों ने संसद के अन्दर और बाहर हड़कंप मचाया है वो लोग कौन है उनकी जानकारी सामने आई है.

Also Read- कोर्ट में खुली दिल्ली पुलिस की पोल, बिना सबूत के एक शख्स को 5 साल रखा जेल में बंद. 

एक युवक और एक महिला थी घटना में शामिल

जानकारी के अनुसार, ससंद के बाहर हड़कंप मचाने वाले लोगों में एक युवक और एक महिला है. महिला का नाम नीलम है और व्यक्ति का नाम अनमोल शिंदे है. नीलम की 42 साल है वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है और उसकी उम्र 25 साल है और वो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. वहीं इन दोनों इस घटना को संसद भवन के बाहर और ट्रांसपोर्ट भवन के अंजाम दिया. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन दोनों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पूछताछ कर रही है.

संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कलर गैस छोड़ने के बाद भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे दो युवक 

वहीं लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर है और दूसरे युवक का नाम मनोरंजन डी है. सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले युवक एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. वहीँ अब सुरक्षाकर्मियों ने सदन में अराजकता फैलाने आए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसी के साथ इस मामले में शामिल मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. उसकी उम्र 35 साल है. उसने बेंग्लुरु की विवेकानंद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है.

स्पीकर ओम बिड़ला ने दिए जाँच के निर्देश 

आपको बता दें, इस मामले को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं. हम सबको चिंता थी कि वो धुआं क्या था. वो दरअसल एक साधारण धुआं था.

बता दें कि आज ही के दिन 22 साल पहले यानी 13 दिसंबर, 2001 को संसद भवन पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस समय भी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और बड़े-बड़े नेता इस समय पार्लियामेंट में मौजूद थे. इस लिहाज से देखा जाए तो संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है.

Also Read- गाजियाबाद में कपड़े प्रेस करने वाला बना करोड़पति, लोन के जरिए खड़े किया 400 करोड़ का साम्राज्य. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds