Trending

Viral Video: एक गाड़ी जो अकेले ट्रक के साथ कई बड़े क्रेन को भी खींचने की ताकत रखती है, यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Jan 2024, 12:00 AM | Updated: 08 Jan 2024, 12:00 AM

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक SUV कार एक ट्रक से भी ज्यादा पावरफुल है. दरअसल, वायरल विडियो में एक SUV कार एक ट्रक को खींच रही हैं जिसपर पहले से ही क्रेन लदा हुआ है. इस विडियो के वायरल होने के बाद इस कार की चर्चा जोरो पर हैं और इस पोस्ट के जरिए हम आपको ट्रक से भी ज्यादा पावरफुल इस SUV कार के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-सेकंड हैंड कार खरीदन से पहले चेक करें ये सभी डॉक्यूमेंट्स. 

कार ने खींचा 40,000 हजार से ज्यादा का वजन

जो SUV कार क्रेन से लदे ट्रक को खींच रहा है उसे SUV कार का नाम Land Rover Defender SUV110  है. वहीं लैंडरोवर कंपनी की ये कार सबसे मजबूत और टिकाऊ है और अपनी इसी खासियत के लिए ये कंपनी जानी जाती है.  ये नई डिफेंडर 110 की टोइंग क्षमता लगभग 3,700 किलोग्राम है. वहीँ किलोग्राम वजन के ट्रक  और क्रेन के लगभग 25,000 से 30,000 किलोग्राम वजन को यह डिफेंडर 110 खींचने में सफल है.

जानिए इस कार की खासियत

इस लैंड रोवर डिफेंडर 110 कार की खासियत की बात करें तो इस कार में अब पांच दरवाजों और 5+2 बैठने के विकल्प है. वहीं इस एसयूवी का फ्रंट डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट से लैस है. टॉप एंड मॉडल को एलईडी मैट्रिक्स हेड लाइट यूनिट के साथ पेश किया गया है. बंपर के निचले हिस्से में इंटीग्रेटेड एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं. वहीँ इस डिफेंडर एसयूवी में एक बड़ा बम्पर है. बोनट सेंटर पर एक बोल्ड ब्लैक डिफेंडर बैज है साथ ही इस एसयूवी में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. लो एंड मॉडल में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

करोड़ो में है इस SUV कार की कीमत 

वहीँ इस SUV कार के डिफेंडर एसयूवी के बाहरी हिस्से में छह कैमरे और सेंसर लगाए हैं. इस कैमरे से 360 डिग्री व्यू मिलता है और यह ऑफ-रोडिंग के दौरान काम आता है. डिफेंडर में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीँ इस कार की कीमत बात करें तो इसकी कीमत 91.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Also Read-ये हैं दुनिया की 10 महँगी कारें, एक की क़ीमत 25 मिलियन के पार. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds