Trending

सिर्फ एक रोल ने बदल दी किस्मत; रातों-रात बन गईं सुपरस्टार जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Sep 2024, 12:00 AM | Updated: 21 Sep 2024, 12:00 AM

बॉलीवुड की चकाचौंध लोगों के सपने निगल लेती है. हर रोज काफी बड़ी संख्या में एक्टिंग का सपना लेकर लोग मुंबई पहुंचते हैं लेकिन हर किसी को सक्सेस नहीं मिल पाता. कुछ लोग, कुछ सालों में ही हार मान लेते हैं तो वहीं काफी लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते कामयाबी हासिल करते हैं. मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी उन्हीं में से एक हैं. आज के समय में तो उन्हें हर कोई जानता है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कुछ करना और झेलना पड़ा है

कैसे बन गईं सुपरस्टार

बॉलीवुड में इंडस्ट्री में कई लड़के-लड़कियां अपने सपने लेकर आते हैं, लेकिन कुछ ही लोग के सपने साकार होते हैं, बाकि या तो अपना सपना छोड़ कुछ और करने लगते हैं या बस साइड रोल या बैकग्राउंड डांसर बनकर ही रह जाते हैं. तृप्ति डिमरी भी ऐसे ही कुछ सपने लिए मुंबई आई थीं और अब यहीं की हो कर रह गई हैं. काफी कम समय में ही इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी ऐसी पहचान बनाई कि आज उनको नेशनल क्रश का टैग मिल गया है. जी हाँ, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ से की थी. इसके बाद वो बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘लैला मजनू’ में नजर आईं लेकिन एक्ट्रेस को असली फेम फिल्म ‘एनिमल’ से मिला और आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

Tripti Dimri..
Source: Google

हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उनको काफी कुछ झेलना भी पड़ा. रिश्तेदारों के तानों से लेकर काफी कुछ. हाल ही में तृप्ति डिमरी ने कैटरीना कैफ के ‘Kay Beauty’ यूट्यूब चैनल पर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है. तृप्ति बताती हैं कि ‘मैं उत्तराखंड से हूं, पर मेरा जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई हैं. जब मैं मुंबई आई, तो मेरे लिए ये सब काफी मुश्किल था. रोज 50-60 लोगों के सामने जाकर ऑडिशन देना आसान नहीं था. स्ट्रगल बहुत होता है. समाज में और मेरे परिवार में भी कुछ लोग हैं, जिन्होंने मेरे माता-पिता को बुरा भला कहा’. तृप्ति ने आगे बताया, कभी उनके पेरेंट्स को कहा जाता था कि “आपने अपनी बेटी को इस पेशे में क्यों भेज दिया वो वहां जाकर बिगड़ जाएगी, वो आपकी नहीं सुनेगी, अपने लिए गलत फैसले करेगी. कोई भी उससे शादी नहीं करेगा.”

Also Read: ऋषि कपूर की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से, जिन्हें जानकर आप हो जायेगें हैरान.

बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर बनाई पहचान

तृप्ति ने बताया, “मुझे पता था कि मैं अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जा सकती थी.” एक वक्त ऐसा भी था जब मैं बहुत उलझन में थी क्योंकि जब कोई काम नहीं होता तो आप उम्मीद खोने लगते हैं. लेकिन जब मुझे फिल्म ‘लैला मजनू’ मिली और ये बात उन्होंने माता-पिता को बताई तो उनको उनपर गर्व हुआ था. वो बहुत खुश हुए. आपको बता दें कि तृप्ति डिमरी का जादू केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी खूब चला. तृप्ति ने साल 2020 में आई फिल्म ‘बुलबुल’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया और ये फिल्म सुपरहिट रही थी. वही साल 2022 में आई फिल्म ‘कला’ को भी दर्शको ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म भी बड़ी हिट रही थी. तृप्ति डिमरी ने अपने 7 साल के करियर में 5 फिल्मों में काम किया है, जिनमें लगभग सभी फिल्में सफल रही हैं. इन्हीं में से एक फिल्म ने तृप्ति को रातों-रात सुपरस्टार तक बना दिया. वो फिल्म एनिमल थी जो पिछले साल सिनेमाघरो में आई थी. इस फिल्म में उनका कोई ज्यादा बड़ा रोल नहीं था लेकिन अपने 20 मिनट के रोल में भी तृप्ति अपना असर छोड़ने में कामयाब रही थी.

Tripti Dimri.
Source: Google

वर्कफ्रंट पर तृप्ति

इसके अलवा अगर तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म बैड न्यूज़ में नजर आई थी. इसके अलवा उनके खाते में अभी कई फिल्मे हैं. वह जल्द ही राजकुमार राव के साथ नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिलहाल दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के बाद तृप्ति, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ और कार्तिक आर्यन-विद्या बालन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Also Read: इस फिल्म ने बचाया सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का डूबता करियर, 10 साल में दीं 9 फ्लॉप फिल्में और फिर ऐसे बदली किस्मत.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds