विश्व योग दिवस: योग के जरिए राष्ट्र निर्माण के साथ विश्व निर्माण में लगी है ब्रह्माकुमारी संस्था

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 18 Jun 2023, 12:00 AM

21 जून को विश्व योग दिवस है लेकिन इसे लेकर तैयारियां काफी पहले से ही आरंभ हो गई है. देश के हर हिस्से में जहां तहां तमाम संस्थाओं द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है. योग को लोगों तक पहुंचाने में सरकार सहित कई बड़ी संस्थाएं भी जुटी हुई है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारी (Brahmakumaris) की ओर से भी इसे लेकर कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बड़े ही धूमधाम से हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भी 1 जून से ही ब्रह्माकुमारी द्वारा 21 दिवसीय योग अभियान की शुरुआत की गई है.

इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि रहें और उनके साथ-साथ कई बड़े गणमान्य पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

और पढ़ें: International Yoga Day 2023 : योग दिवस के मौके पर भेजें ये खास शुभकामनाएं

ओम बिरला ने कही ये बात

मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि पिछले 8 दशकों से ब्रह्माकुमारी संस्था व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण से विश्व निर्माण का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक परिवर्तन वर्ष में यह विश्व व्यापी संस्था राजयोग शिक्षा के माध्यम से लोगों के अंदर नयी सकारात्मक ऊर्जा, सकारात्मक चेतना तथा सकारात्मक प्रेरणा विकसित करने का काम कर रही है. भारत आज इसी आध्यात्मिक ज्ञान एवं योगध्यान के माध्यम से विश्व को प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान करने की स्थिति में है.

Om Birla, Brahmakumaris
Source- Google

लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा कि वह बहुत नजदीक से ब्रह्माकुमारी संस्था की उन गतिविधियों के बारे में जानते हैं, जिससे केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के मानव समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य संभव है. अपने भाषण के जरिए ओम बिरला ने ब्रह्माकुमारी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपाई.

ये लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रहे. साथ ही साथ महा मंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मदेव, ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी, ब्रह्मा कुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी के मुख्य प्रवक्ता बीके बृजमोहन भी मौजूद रहे. सभी ने अपने विचार रखे और ब्रह्माकुमारी शिवानी और ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने योग को लेकर और आम आदमी अपनी जिंदगी में तनाव रहित होकर कैसे रहे, इसे लेकर चर्चा की. इंदिरा गांधी स्टेडियम में हजारों की संख्या में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान जुड़े लोग आए थे. कार्यक्रम के दौरान छोटी लड़कियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया और दीप भी प्रज्वलित किए गए. इसके अलावा वहां मौजूद संस्थान से जुड़े लोगों ने अपने अपने मोबाइल से टॉर्च जलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds