Trending

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, 6 रन से हराया इंग्लैंड को, मोहम्मद सिराज ने पलटा पूरा मैच

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 04 Aug 2025, 12:00 AM

IND vs ENG 5th Test: लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। यह भारत की टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे छोटी जीत रही। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई, और टीम इंडिया ने शानदार अंदाज़ में वापसी की।

और पढ़ें: Veda Krishnamurthy Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट स्टार वेदा कृष्णमूर्ति ने क्रिकेट से संन्यास लिया, टीम के लिए खेले 124 इंटरनेशनल मैच

आखिरी दिन तक टंगा रहा रोमांच- IND vs ENG 5th Test

इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 374 रनों का टारगेट मिला था, जो कि उनकी मजबूत बल्लेबाज़ी को देखते हुए असंभव नहीं था। लेकिन आखिरी दिन यानी रविवार को जब मुकाबला फिर शुरू हुआ, तो स्कोर बहुत करीब था। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 35 रन चाहिए थे और भारत को 4 विकेट।

पांचवें दिन की शुरुआत से ही गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभाल लिया। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया, फिर जेमी ओवर्टन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग की गिल्लियां बिखेर दीं। जब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 17 रन चाहिए थे, तो घायल क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और गस एटकिंसन के साथ 10 रन जोड़ भी लिए। लेकिन फिर 86वें ओवर की पहली ही गेंद पर सिराज ने एटकिंसन को आउट करके भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

सिराज बने हीरो, कृष्णा भी छाए

इस जीत के असली हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए (पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5)। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी कम नहीं थे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए (दोनों पारियों में 4-4)। इन दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

बाकी दो विकेट आकाश दीप के खाते में आए, जो इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस जीत में गेंदबाज़ी की पूरी भूमिका रही क्योंकि बल्लेबाज़ी में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 223 रन ही बना सकी थी।

बारिश ने बढ़ाया रोमांच

चौथे दिन जब भारत जीत की ओर बढ़ रहा था, तभी बारिश ने खलल डाल दिया। तीसरे सेशन में केवल 10.2 ओवर का ही खेल हो पाया और फिर खेल रोक दिया गया। इससे मैच का रोमांच पांचवें दिन तक खिंच गया।

दोनों टीमों में हुए थे बड़े बदलाव

इस मैच में दोनों टीमों ने चार-चार बदलाव किए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण नहीं खेले। उनकी जगह ओली पोप ने कप्तानी संभाली। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन भी बाहर रहे।

भारत की ओर से करुण नायर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को मौका मिला। वहीं, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया।

मैच का संक्षिप्त स्कोर

  • भारत (पहली पारी): 223 रन
  • भारत (दूसरी पारी): 396 रन
  • इंग्लैंड (पहली पारी): 247 रन
  • इंग्लैंड (दूसरी पारी): 367 रन
  • भारत ने 6 रन से मैच जीता

सीरीज 2-2 पर खत्म, लेकिन भारत को बढ़त

यह मुकाबला ना सिर्फ भारत के लिए जीत था, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के रोमांच की भी याद दिला गया। इस जीत के साथ भारत ने दिखा दिया कि जब तेज गेंदबाज़ी चलती है, तो मैच कहीं से भी पलट सकता है। सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने टीम को सीरीज में बराबरी दिला दी और फैन्स को एक यादगार जीत।

और पढ़ें: Hulk Hogan Dead: रेसलिंग के आइकन हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन, दिल का दौरा बना कारण

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds