Ikkis Premiere: बीते महीने 24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र साहब का 89 वर्ष की उम्र में निधन की खबर से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है.. और न ही उनकी कमी कभी भी पूरी हो सकती है, लेकिन उनके जाने के बाद भी एक बार फिर से उनके फैंस को धर्मेंद्र को स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। जी हां, 29 दिसंबर को उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस का प्रीमियर बड़े शान से किया गया, और इस प्रिमियर में लगा सितारों का तांता ये बताने के लिए काफी है कि क्यों धर्मेंद्र सभी के चहेते सितारे रहे थे। उनकी शख्सियत ही ऐसी थी कि जो उनके मिलता उनका ही हो जाता था।
अगस्तय नंदा की डेब्यू फिल्म
दरअसल 1 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने वाली फिल्म इक्कीस, असल में धर्मेंद्र के जिगरी दोस्त अमिताभ के नाती अगस्तय नंदा की डेब्यू फिल्म है, तो वहीं ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है। ये प्रीमियर न केवल फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए था बल्कि धर्मेंद्र साहब की पुरानी यादों को भी ताजा करने के लिए था। इस प्रीमियर के दौरान धर्मेंद्र साहब के दोनो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आए..जहां उनके चेहरो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने पिता को खोने का गम क्या होता है, ये उनकी नम आंखो से नजर आता है।
स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान सलमान खान भी पहुंचे
इस फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान धर्मेंद्र के मुंहबोले बेटे यानि की सलमान खान भी पहुंचे थे, हम सभी जानते है कि सलमान और धर्मेंद्र का अलग ही कनेक्शन था, दोनो एक दूसरे के बेहद करीब थे। वहीं रेखा भी गोल्डन कलर की साड़ी पहने रॉयल लुक में नजर आई थी। उनके साथ ही ताकि स्टार जितेंद्र भी नजर आये। जो कि काफी लंबे समय के बाद कैमरे को पोज देते दिखे। वहीं सनी देओल जहां अकेले पहुंचे थे तो बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान के साथ पहुंचे थे। इसके अलावा उनके कजिन ब्रदर अभय देओल भी स्क्रिनिंग के नजर आये। इसी के साथ सदाबाहर एक्टर रंजीत साहब भी अपनी पत्नी के साथ नजर आये तो वहीं तब्बू, टाइगर श्राफ, अर्जुन कपूर भी प्रीमियर में अपने फेवरेट सितारे को आखिरी ट्रिब्यूट देने पहुंचे थे।
भावुक कर देने वाला प्रिमियर
फिल्म इक्कीस एक वॉर ड्रामा है। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार अगस्त्या नंदा व सिमर भाटिया भी मौजूद रहे, लेकिन जिनकी कमी थी वो थे धर्मेंद्र। ये फिल्म धर्मेंद्र के फैंस के लिए ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनकी तरफ से अलविदा होगी। ये प्रिमियर जितना शानदार था उतना ही भावुक कर देने वाला था। लोगो के चेहरे पर मुस्कान थी तो वहीं उनकी आंखो में आंसू थे।
बताते चले कि ये फिल्म पहले 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलिज होने वाली थी, लेकिन पहले धमेंद्र की निधन की खबर और फिर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख को बदल कर 1 जनवरी 2026 कर दिया। अब ये फिल्म नये साल के मौके पर रिलिज होगी.. वेल धमेंद्र साहब की आखिरी फिल्म को देखने के लिए सभी को जाना चाहिए..ये उनके फैंस की तरफ से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।






























