Trending

Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए कैसे करें अप्लाई?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 09 Jun 2023, 12:00 AM

How to apply for blue tick on Facebook and Instagram – ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर इन दोनों ब्लू टिक का क्रेज चला रहा है और लोग ब्लू टिक के लिए अप्लाई भी कर रहे हैं. दरअसल. सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू टिक मिलने का मतलब है कि आपका अकाउंट वेरीफाई है और बाकि जो भी अकाउंट आपके नाम से बने हैं उनमे से आप का अकाउंट सही है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भारत में मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम (Bluetick process Facebook Instagram) को शुरू कर दिया है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

Also Read- Top 5 laptops under Rs 30,000 : कम बजट में खरीद सकते हैं ये बेहतरीन फीचर वाले लैपटॉप. 

Blue tick cost for Facebook

जानकारी के अनुसार, कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की उन्होंने इंस्टाग्राम (Meta Blue tick plan Details in Hindi) पर लिखा, ‘मेटा वेरिफाइड अब भारत, यूके और कनाडा में अवेलेबल है और ब्राजील में जल्द आ रहा है.’ वहीं अब भारत के लिए मेटा ने iOS और एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए 699 रुपए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान रखा है. कंपनी ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में वेब यूजर्स 599 रुपए हर महीने देकर सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकेंगे. वहीं इस सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम में ब्लू टिक मिलेगा.

वेरिफाइड यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की तरह ही मेटा वेरिफाइड यूजर्स को भी कुछ खास फीचर्स मिलेंगे. जुकरबर्ग ने कहा, ‘मेटा वेरिफाइड हमारी सर्विस, ऑथेंटिसिटी और सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने के लिए है.’ वहीं कंपनी का दावा है कि मंथली सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की कंटेंट विजिबिलिटी और रीच बढ़ेगी. इसके साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स मिलेंगे. एक्ट्रा इंपर्सोनेशन प्रोटेक्शन मिलेगा, यानी कोई और आपकी फेक ID नहीं बना सकेगा. क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए फेसबुक पर हर महीने 100 स्टार मिलेंगे.

How to Verify Facebook Account

कंपनी ने बताया कि जिन यूजर्स को मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान (Facebook blue tick plan Details) लेना है, उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके साथ अकाउंट पर मिनिमम एक्टिविटी होनी जरूरी है. साथ ही, यूजर्स को एक गवर्मेंट ID अपलोड करनी होगी, जिसके अनुसार अकाउंट का नाम और फोटो मैच होना चाहिए.

सब्सक्रिप्शन पर जाने की 3 बड़ी वजहें

  • मैक्रोइकोनॉमिक डाउनटर्न, कॉम्पिटिशन और कम विज्ञापन के कारण रेवेन्यू में गिरावट आई है.
  • कंपनी को पूंजी कुशल बनाने के लिए जुकरबर्ग नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं.
  • जुकरबर्ग ने मेटावर्स के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. वो इसकी भरपाई करना चाहते हैं.

पहले से वेरिफाइड अकाउंट का नहीं हटेगा ब्लू टिक

इसी के साथ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जो फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट (Bluetick process Facebook and Instagram) पहले से वेरिफाइड हैं, उन्हें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना होगा. पहले से वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक नहीं हटेगा.

Also Read- Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds