Top 5 laptops under Rs 30,000 : कम बजट में खरीद सकते हैं ये बेहतरीन फीचर वाले लैपटॉप

Top 5 laptops under 30,000
Source- Google

5 laptops under 30000 – आजकल के समय में लैपटॉप हर युवा की जरुरत बन गया है क्योंकि ऑफिस का काम हो या निजी काम लैपटॉप एक बड़ी जरुरत है साथ ही लैपटॉप की जरुरत इसलिए भी बन गया है क्योंकि इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है.    कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बेहतर लैपटॉप और सस्ते लैपटॉप की तलाश होती है साथ ही वो ये भी चाहते हैं ये लैपटॉप वो आसानी से कैरी कर पाएं लेकिन उनके बजट के हिसाब से उन्हें बेहतरीन लैपटॉप नहीं मिल पाता. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस ₹30000 के अंदर की कीमत में पांच बेहतरीन लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- Top 7 laptops for Coding : ये लैपटॉप बढ़ा देंगे आपकी स्पीड. 

CHUWI HeroBook Pro

₹30000 की कीमत वाले लैपटॉप की लिस्ट में पहला नाम CHUWI HeroBook Pro 14.1” Laptop  का है. ये लैपटॉप 14.1 इंच की स्क्रीन में मिलती है. इस लैपटॉप का लुक और डिजाइन काफी प्रीमियम है. यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटेल सेलरोन N4020 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी 1920X1080 फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन काफी शानदार है. यह अल्ट्रा स्लिम नोटबुक वर्क और स्टडी के लिए बेस्ट हो सकता है.

HP 14s, Intel Celeron N4500 

इसी के साथ इस लिस्ट में HP 14s, Intel Celeron N4500 लैपटॉप भी शामिल है. ये लैपटॉप लेटेस्ट फीचर के साथ आता है साथ ही इस लैपटॉप में एलेक्सा बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है. स लैपटॉप का वजन भी मात्र 1.46Kg है. इसे आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं.

ASUS VivoBook 15 – 5 laptops under 30000

ASUS VivoBook 15 भी 30,000 की कीमत में मिला जायेगा. इस लैपटॉप में 4GB RAM + 256GB का एसएसडी स्टोरेज भी दिया गया है. यह लैपटॉप प्रीलोडेड विंडोज 11 होम और हाई स्पीड प्रोसेसर के साथ आता है. जिससे आपको स्मूद और लैग फ्री एक्सपीरियंस मिल सकता है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 

Lenovo IdeaPad Slim 3 में भी इस लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 256GB का SSD भी मिल रहा है. यह प्लैटिनम ग्रे कलर वाला लैपटॉप काफी लाइटवेट भी है. इस लैपटॉप के साथ आपको 3 महीनें का फ्री गेम पास भी दिया गया है. जिससे आप बेहतर एंटरटेनमेंट को भी एंजॉय कर सकते हैं. इसके स्क्रीन की साइज 15.6 इंच है.

Acer Extensa 15 Lightweight Laptop

Acer Extensa 15 Lightweight लैपटॉप भी काफी बढ़िया है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी दी जा रही है. यह लैपटॉप 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. इसका इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स शानदार विजुअल भी देता है. इस लैपटॉप में इंटेल कोर i3 11th जनरेशन का प्रोसेसर भी दिया गया है.

Also Read- Top 7 laptops for Coding : ये लैपटॉप बढ़ा देंगे आपकी स्पीड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here