Top 7 laptops for Coding in Hindi – आजकल के समय में दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है और इस वजह से बाजार में हर दिन एक नयी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. वहीँ नयी टेक्नोलॉजी के साथ बजट और काम के हिसाब से आपको मार्किट में टेक से जुडी कई साड़ी चीजें मिल जाएँगी. वहीं इस लिस्ट में लैपटॉप भी शामिल है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको कोडिंग के लिए 7 बेहतरीन लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- Top 10 laptops for Gaming : ये हैं कम कीमत में सबसे बेहतरीन लैपटॉप.
Top 7 Laptops for Coding
- Mi Notebook Pro
- HP 15 10th Gen Intel Core i3
- Acer Swift 3 Laptop
- HP Pavilion 15 Laptop
- G15-5515 Gaming Laptop
- Lenovo Ideapad 3
- Acer Aspire 5
Mi Notebook Pro
बेस्ट कोडिंग लैपटॉप की लिस्ट में सबसे पहला नाम इस Mi Notebook Pro Laptop का है. इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन साइज मिल जाता है. इंटले कोर आई-5 प्रोसेसर पर संचालित होने वाले इस लैपटॉप में Qhd+ IPS एंटी ग्लेयर डिस्प्ले भी मिल जाता है, जो आँखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है ईट इस लैपटॉप की कीमत Rs 56,990 है.
HP 15 10th Gen Intel Core i3
इसी के साथ HP 15 10th Gen Intel Core i3 लैपटॉप भी इस लिस्ट में शामिल है. इस लैपटॉप में फुल HD स्क्रीन, विंडो 10 और MS ऑफिस के साथ आने वाला यह HP Laptop 10th जेनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो इस लैपटॉप को फास्ट बनाता है. वहीं इस लैपटॉप की कीमत 42,300 रुपए है.
Acer Swift 3 – Top 7 laptops for Coding
Acer Swift 3 Laptop भी इस लिस्ट में शामिल है. ये लैपटॉप फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही इस लैपटॉप में कंपनी रेडियन ग्राफिक्स के साथ Amd Ryzen 7 4700U प्रोसेसर भी है. इस लैपटॉप में आपको फिगंरप्रिंट रीडर के साथ साथ विंडो 10 होम और बैकलिट कीबोर्ड आदि भी मिल जाता है और इस लैपटॉप लकी कीमत 1,09,920. रूपये है.
HP Pavilion 15 Laptop
HP Pavilion 15 Laptop भी कोडर के लिए बेहतर प्रोडक्ट है इस लैपटॉप में एंटी ग्लेयर फुल एचडी स्क्रीन, बैकलिट कीबोर्ड, विंडो 11 और 3डी मेटल डिजाइन मिल जाता है और इस लैपटॉप की कीमत 59,312 रुपए है.
Dell G15-5515 Gaming Laptop
G15-5515 Gaming Laptop भी कोडिंग के काम के लिए ही बना हुआ है. इस लैपटॉप में AMD Ryzen5-5600H प्रोसेसर पर काफी फास्ट संचालित होता है और इसे विंडो 11 व एमएस ऑफिस भी मिल जाता है और इस लैपटॉप की कीमत 69,990 रुपए है.
Lenovo Ideapad 3 – Top 7 laptops for Coding
Lenovo Ideapad 3 भी कोडिंग के काम के लिए बेहतर है. ये लैपटॉप एएमडी Ryzen 5 5500U प्रोसेसर पर संचालित होता है. वहीं इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल HD स्क्रीन मिल जाता है और इसे आपके लिए विंडो 11, एमएस ऑफिस और बैकलिट कीबोर्ड आदि मिल जाता है और इस लैपटॉप की कीमत 44,990 रुपए है.
Acer Aspire 5
Acer Aspire 5 लैपटॉप भी कोडिंग के काम के लिए बना हुआ है. ये लैपटॉप 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाता है. इस एसर लैपटॉप के साथ आपके लिए विंडो 11 होम औक एमएस आफिस की पेशकश की जाती है और वजन मात्र केवल 1.45 किलो रखा गया है और इस लैपटॉप कीमत 44,990 रुपए है.
Also Read- Best laptop for Editing : एडिटिंग के लिए सबसे बेहतर हैं ये 7 लैपटॉप.