बाबा साहेब अंबेडकर के निधन के बाद कैसा बीता उनकी पत्नी सविता अंबेडकर का जीवन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 24 Nov 2023, 12:00 AM

उन्होंने मेरी उम्र कम से कम 10 साल और बढ़ा दी” ये वाक्य बाबा साहेब ने एक महिला की तारीफ करते हुए अपनी किताब ‘द बुद्धा एंड हिज धम्मा’ की भूमिका में लिखा में लिखा था. यह वहीं महिला है जिसपर अंबेडकरवादियों ने बाबा साहेब की हत्या का आरोप लगाया था. ये महिला कोई ओर नहीं बल्कि बाबा साहेब की दूसरी पत्नी सविता अम्बेडकर थी. जो एक ब्राह्मण थी, जिनकी शादी से न केवल बाबा साहेब के परिवार वाले बल्कि अंबेडकरवादी भी नाखुश थे. इनकी शादी के बाद भी लोगों ने सविता अम्बेडकर का जीना मुस्किल कर दिया था तो सोचा बाबा साहेब के जाने के बाद उनके साथ क्या हुआ होगा.

दोस्तों आईए आज हम आपको बताएंगे की डॉ. अंबेडकर के निधन के बाद उनकी पत्नी सविता माई का जीवन कैसा बीता

और पढ़ें : नेहरू ने पेरियार को क्यों कहा था ‘पागल’ और ‘विकृत’ दिमाग वाला आदमी? 

सविता माई का जीवन

डॉ. सविता अंबेडकर का जन्म महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वो डॉक्टर थीं, वह बाबा साहेब की दूसरी पत्नी थी, जब बाबा साहेब और सविता का विवाह हुआ तब बाबा साहेब के परिवार वालों से साथ अम्बेडकरवादी भी इस शादी से खुश नहीं थे. क्योंकी वह एक ब्राह्मण की लडकी थी.

Life of wife Savita Mai
Source-Google

शादी के बाद सविता पर लगे ये इल्जाम

इसके साथ ही शादी के बाद बहुत सारे लोगों को शिकायत रहने लगी थी की बाबा साहेब अब लोगों से कम मिलते है, उनसे मिलना मुश्किल हो गया है. लोग कहते थे की सविता खुद तय करती हैं कि कौन उनसे मिलेगा और कौन नहीं. और सविता की  ब्राह्मण जाति भी बाबा साहेब के लोगों की नाराज़गी का करण बनी. लेकिन बाद में बहुत सारी किताबे लिखी गई जिनमें लिखा था की सविता बाई ने उनकी पत्नी के साथ डॉक्टर की भी जिम्मेदारी निभाई थी.

बाबा साहबे निधन के बाद सविता माई का जीवन

जब बाबा साहेब का निधन हुआ, 06 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब और उनकी पत्नी सविता दिल्ली में थे, दरअसल 5 दिसंबर को दिन में सब कुछ सही था, बाबा साहेब कुछ लोगों से मिले रोज की तरह खाना खाया, फिर उन्हें सिरदर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वह अपने पसंद के गाने चला कर सो गए सुबह वो बिस्तर में मृत थे. इस निधन के बाद बाबा साहेब के लोग उसकी पत्नी को  उनकी हत्या का आरोपी मानते है.

Death of Dr. Ambedkar
Source-Google

बाबा साहेब की मृत्यु के बाद अंबेडकरवादियों  ने सविता पर आरोप लगाएं और उनकी हत्या की जाँच की मांग की, जाँच में उनकी पत्नी सविता को क्लीन चिट मिली. लेकिन  अंबेडकरवादियों  को फिर भी लगता रहा व्ही दोषी है, इसके साथ ही सविता के पास कई बार कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्यता का ऑफर भी मिला लेकिन सविता ने मना कर दिया.

savita
Source-Google

जिसके बाद सविता अकेली दिल्ली में ही एक फॉर्म हाउस में रहने लगीं. क्योंकी बाबा साहेब के परिवार के साथ तो उनके रिश्ते हमेशा से तनाव भरे थे. ऊपर से उसके परिवार ने सविता के ऊपर बाबा साहेब के निधन को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. लेकिन बाबा साहेब की डेथ नेचुरल थी.

और पढ़ें : 7 साल का वो बच्चा जिसकी आंखों के सामने जिंदा जल गया पूरा परिवार, पढ़ें इस दलित नेता की अनसुनी दास्तां 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds