Trending

बिग बॉस 17: मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे समेत इन कंटेस्टेंट को हर हफ्ते मिलेंगे लाखों रूपए

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 17 Oct 2023, 12:00 AM

बिग बॉस का सीजन 17 (Bigg Boss 17) शुरू हो गया है और इस बार इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 17 contestants) शामिल हुए हैं. जहाँ इस बार इस शो में दिल, दिमाग और दम की थीम देखने को मिलेगी और इस थीम के अनुसार ही बिग बॉस के घर को तीन हिस्सों में बंटा गया है. तो वहीं इस बार इस शो में कई चर्चित कंटेस्टेंट आये हैं जिन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी मोटी रकम दी गयी है.

Also Read- जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस. 

मन्नारा चोपड़ा

Mannara Chopra
source- Google

मन्नारा चोपड़ा जिन्होंने बिग बॉस के शो में सबसे पहले एंट्री की है. मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की दूर की रिश्तेदार है और इस इस शो का हिस्सा बनने के लिए 15 लाख मिलेंगे.

 

https://twitter.com/BiggBoss/status/1713942986328047642

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

ankita and vicky
source- Google

इस शो का हिस्सा बनाने के लिए सबसे मोटी रकम पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों इस शो में कपल एंट्री की है तो वहीं इन दोनों इस शो का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते 12 लाख रुपये मिलेंगे.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट

Aishwarya Sharma and Neil Bhatt
Source-Google

इसी के साथ गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति नील भट्ट के साथ घर में एंट्री की। वहीं इन दोनों को इस हिस्सा बनाने के लिए प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.

 

https://twitter.com/BiggBoss/status/1713091188931334379

मुनव्वर फारुकी

Munawar Faruqui
Source-Google

अगला नाम कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप जीतने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 को प्रति सप्ताह लगभग 8 लाख रुपये मिलेंगे.

जिग्ना वोरा

jigna vora
Source-Google

मशहूर भारतीय क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा ने बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की है और इस सो का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें हर हफ्ते 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.

अनुराग डोभाल (यूके07 राइडर)

Anurag Doval (UK07 rider)
Source- Google

अनुराग डोभाल, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से भी जाना जाता है, वो भी इस शू का हिस्सा बने हैं. वहीं इस शो का हिस्सा बनाने और घर के अंदर रहने के लिए उन्हें प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.

ईशा मालवीय

Isha Malviya
Source- Google

वहीं मध्य प्रदेश की फैशन मॉडल ईशा मालवीय टीसी के अनुसार प्रति सप्ताह लगभग 7 लाख रूपये मिलेंगे.

बाकि कंटेस्टेंट की भी लाखों में है फीस

https://twitter.com/BiggBoss/status/1713626635461874062

इसी के साथ बिग बॉस 17 शो में हॉट इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस सोनिया बंसल की 5 लाख मशहूर यूट्यूबर तहलका भाई 3.5 लाख, खानजादी (फिरोजा खान) को 3 लाख मिलेंगे. वहीं आपराधिक वकील सना रईस खान को 6 लाख, लंदन के एक सेलिब्रिटी नावीद सोले और अभिनेत्री रिंकू धवन को 4-4 लाख और उदयियां में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिषेक कुमार 5 लाख रुपये मिलेंगे.

Also Read- बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds