बिग बॉस का सीजन 17 (Bigg Boss 17) शुरू हो गया है और इस बार इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 17 contestants) शामिल हुए हैं. जहाँ इस बार इस शो में दिल, दिमाग और दम की थीम देखने को मिलेगी और इस थीम के अनुसार ही बिग बॉस के घर को तीन हिस्सों में बंटा गया है. तो वहीं इस बार इस शो में कई चर्चित कंटेस्टेंट आये हैं जिन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी मोटी रकम दी गयी है.
Also Read- जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस.
मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा जिन्होंने बिग बॉस के शो में सबसे पहले एंट्री की है. मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की दूर की रिश्तेदार है और इस इस शो का हिस्सा बनने के लिए 15 लाख मिलेंगे.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1713942986328047642
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

इस शो का हिस्सा बनाने के लिए सबसे मोटी रकम पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों इस शो में कपल एंट्री की है तो वहीं इन दोनों इस शो का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते 12 लाख रुपये मिलेंगे.
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट

इसी के साथ गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति नील भट्ट के साथ घर में एंट्री की। वहीं इन दोनों को इस हिस्सा बनाने के लिए प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1713091188931334379
मुनव्वर फारुकी

अगला नाम कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप जीतने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 को प्रति सप्ताह लगभग 8 लाख रुपये मिलेंगे.
जिग्ना वोरा

मशहूर भारतीय क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा ने बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की है और इस सो का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें हर हफ्ते 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.
अनुराग डोभाल (यूके07 राइडर)

अनुराग डोभाल, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से भी जाना जाता है, वो भी इस शू का हिस्सा बने हैं. वहीं इस शो का हिस्सा बनाने और घर के अंदर रहने के लिए उन्हें प्रति सप्ताह 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.
ईशा मालवीय

वहीं मध्य प्रदेश की फैशन मॉडल ईशा मालवीय टीसी के अनुसार प्रति सप्ताह लगभग 7 लाख रूपये मिलेंगे.
बाकि कंटेस्टेंट की भी लाखों में है फीस
https://twitter.com/BiggBoss/status/1713626635461874062
इसी के साथ बिग बॉस 17 शो में हॉट इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस सोनिया बंसल की 5 लाख मशहूर यूट्यूबर तहलका भाई 3.5 लाख, खानजादी (फिरोजा खान) को 3 लाख मिलेंगे. वहीं आपराधिक वकील सना रईस खान को 6 लाख, लंदन के एक सेलिब्रिटी नावीद सोले और अभिनेत्री रिंकू धवन को 4-4 लाख और उदयियां में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिषेक कुमार 5 लाख रुपये मिलेंगे.
Also Read- बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.

