Trending

Ex-Agniveers 50% Reservation: 2026 में पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा तोहफा, BSF में 50% आरक्षण, आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट में भी राहत

Nandani | Nedrick News

Published: 24 Dec 2025, 07:59 AM | Updated: 24 Dec 2025, 07:59 AM

Ex-Agniveers 50% Reservation: अग्निपथ योजना के तहत चार साल सेवा देने वाले पूर्व अग्निवीरों के लिए 2026 बड़ा साल साबित होने वाला है। केंद्र सरकार ने BSF (Border Security Force) में भर्ती के लिए नए नोटिफिकेशन में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। यह फैसला उन युवाओं के लिए एक स्थायी और सुरक्षित करियर की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिन्होंने देश सेवा में चार साल बिताए हैं।

और पढ़ें: IAS Santosh Verma: फर्जी दस्तावेज़ों से आईएएस बने संतोष वर्मा? MP सरकार ने बर्खास्तगी की घंटी बजा दी!

50% सीटें सिर्फ पूर्व अग्निवीरों के लिए (Ex-Agniveers 50% Reservation)

गृह मंत्रालय के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, अब BSF कॉन्स्टेबल लेवल की डायरेक्ट भर्ती में आधी सीटें पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। इससे पहले उन्हें केवल 10% सीटें मिलती थीं। बाकी 47% सीटें SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से भरी जाएंगी, जिनमें से 10% सीटें पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगी और 3% सीटें कॉम्बैटाइज्ड कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के समायोजन के लिए निर्धारित की गई हैं।

इसका मतलब है कि अब हर साल BSF भर्ती में आधी सीटें केवल अनुभवी और प्रशिक्षित पूर्व अग्निवीरों को मिलेंगी, जिससे केंद्रीय सुरक्षा बलों को पहले से ट्रेंड, अनुशासित और अनुभव वाले जवान मिलेंगे। यह कदम अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले युवाओं को स्थायी रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

आयु सीमा में राहत

BSF कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 साल है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्व अग्निवीरों को 5 साल की अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी। पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों के लिए यह 5 साल होगी और उसके बाद भर्ती में हर साल 3 साल की अतिरिक्त छूट लागू होगी। यह राहत उन युवाओं के लिए बड़ी मदद साबित होगी, जिन्होंने चार साल की सेवा पूरी की है और अब स्थायी करियर की ओर बढ़ना चाहते हैं।

फिजिकल टेस्ट से मिलेगी छूट

पूर्व अग्निवीरों को BSF में भर्ती के दौरान फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से पूरी तरह छूट दी गई है। चूंकि ये उम्मीदवार पहले से ही प्रशिक्षित और अनुशासित हैं, इसलिए उनकी चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

भर्ती दो चरणों में होगी

  1. पूर्व अग्निवीरों के लिए पहला चरण: 50% सीटों पर सिर्फ पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, इसे संबंधित नोडल फोर्स द्वारा संचालित किया जाएगा।
  2. SSC के माध्यम से दूसरा चरण: 47% सीटें SSC के माध्यम से भरी जाएंगी, जिनमें 10% सीटें पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगी। यदि पहले चरण में सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें दूसरे चरण में भरा जाएगा।

महिलाओं के लिए क्या है स्थिति?

महिला उम्मीदवारों के लिए फिलहाल कोई अलग बदलाव नहीं किया गया है। उनकी सीटें बीएसएफ के DG (Director General) के कार्यात्मक जरूरतों के आधार पर निर्धारित की जाएंगी।

अग्निवीरों के लिए करियर में नए अवसर

चार साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को पहले से ही BSF, CAPFs, CRPF, CISF में आरक्षण मिलता है। इसके अलावा राज्य पुलिस और प्राइवेट सेक्टर में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। अब BSF कॉन्स्टेबल भर्ती में 50% आरक्षण मिलने से उन्हें स्थायी और सुरक्षित करियर की दिशा में बड़ा अवसर मिलेगा।

कुल मिलाकर, 2026 में यह निर्णय पूर्व अग्निवीरों के लिए न केवल रोजगार की नई राह खोलेगा, बल्कि केंद्रीय सुरक्षा बलों में अनुभवी और प्रशिक्षित जवानों की संख्या बढ़ाकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।

और पढ़ें: Shivraj Patil: वो गृह मंत्री जो आतंक के बीच सूट बदलते रहे, विवादों में रहे हमेशा

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds