राधा रानी के परम भक्तों में से एक वृन्दावन वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी जिनकी जुबान पर राधा रानी का नाम है और कहा जाता है कि जो भी श्री प्रेमानंद महाराज जी का सत्संग सुनता हैं उन्हें राधारानी के दर्शन होते हैं. पीले वस्त्र धारण किए और माथे पर पीले चन्दन लगाए श्री प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं. वहीं इस बीच भारतीय गायक और संगीतकार बी प्राक ने भी श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाक़ात की और राधा रानी के नाम के भजन गाये.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो ये पढ़ें.
बी प्राक ने गाया राधा नाम का भजन
श्री प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी को अपने ईश्वर और खुद को उनका भक्त बताते हैं. जहाँ महाराज जी को किडनी कि समस्या है तो वहीं इस बीमारी के बावजूद वो सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा उसके बाद और बांके बिहारी जी और राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं साथ ही वो सत्संग भी करते हैं. राधा वल्लब के दर्शन के दौरन वो घंटो राधा रानी को निराहते रहते हैं और खुद को उनका भक्त बताते हैं. वहीं जहाँ वो राधा रानी के नाम के भजन करते हैं तो इसी बीच गायक बी प्राक ने श्री प्रेमानंद महाराज जी के समक्ष उनके राधा रानी के भजन गए और इन भजन का विडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राधा नाम का भजन हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आए विडियो में देखा जा सकता हैं कि गायक बी प्राक का राधा नाम का भजन कर रह हैं और उनके साथ श्री प्रेमानंद महाराज जी भी इन भजन प्रेमपूर्वक सुन रहे हैं. इससे पहले श्री प्रेमानंद महाराज जी ने गायक बी प्राक से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के दौरन गायक बी प्राक ने श्री प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.
पंजाबी और हिंदी गाने गाते हैं बी प्राक
गायक बी प्राक गायक और संगीतकार हैं और वो जो पंजाबी और हिंदी में गाते हैं. बी प्राक ने संगीत निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में ”मन भार्या गीत” के साथ गायक के रूप में शुरुआत की. वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी महाराज प्रेमानंद जी (Premanand ji Maharaj ke Pravachan) के दर्शन करने के लिए उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं. वहीं अभी कई बड़े सेलेब्रिटी उनसे मिलने आ चुके हैं साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी बेटी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के सतह यहां आ चुके है और श्री प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद ले चुके हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: प्रिया प्रियतम से कैसे प्रेम होगा, महाराज जी ने बता दिया.





























