Trending

डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो जिन्होंने 20 साल में बनायीं थी फिल्म गाँधी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Sep 2023, 12:00 AM

भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिनके ऊपर कई सारी डोकुमेंट्री और फिल्में बन चुकी है. इन फिल्मों में जहाँ गांधी के देश के लिए किए गये संघर्ष को दिखाया गया तो वहीं ये भी दिखाया गया कि क्यों गोडसे ने गांधी की हत्या क्यों की थी. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के किरदार को कई एक्टर ने निभाया लेकिन एक अंग्रेज फिल्म डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो ने गांधी पर फिल्म बनाने में अपने 20 साल लगा दिए जब फिल्म को लेकर उनकी मुलाकात भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से हुई तब उन्होंने फिल्म डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो से कहा कि फिल्म में गांधी को ईश्वर मत बनाओ.

Also Read- अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे डॉ भीमराव अंबेडकर, यहां जानिए क्या था भारत के विकास में उनका योगदान?. 

फिल्म की वजह से कई बार भारत आए रिचर्ड 

Richard-Atten borough
Source-Google

फिल्म डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो वो शख्स थे जिन्होंने गाँधी पर फिल्म बनाने के लिए 20 साल का समय लगाया और गाँधी पर फिल्म बनाने के लिए कई बार भारत आए लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए साल 1962 में मोतीलाल कोठारी ने रिचर्ड से फोन करके कहा कि आप महात्मा गांधी पर एक फिल्म बनाइये. जिसके बाद रिचर्ड मोतीलाल से मिलने गये और उन्होंने फिशर की किताब रिचर्ड को थमा दी साथ ही लुई माउंटबैटन से मिलने को कहा.

डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो जिन्होंने 20 साल में बनायीं थी फिल्म गाँधी — Nedrick News

वहीं इस किताब को पढ़ने के बाद वो गांधी पर फिल्म बनाना के लिए उत्सुक हो गये और लुई माउंटबैटन से मिलने को कहा लेकिन माउंटबैटन ने रिचर्ड को सुझाया कि गांधी को नेहरू से बेहतर कोई नहीं जानता. उनसे जाकर मिलो. 1963 में रिचर्ड दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने नेहरू को अपना विजन बताया. अप्रूवल मांगा, जो उन्हें मिल गया. बस नेहरू ने उन्हें एक सुझाव दिया. नेहरू ने कहा,गांधी में तमाम खामियां थीं. रिचर्ड, हमें वो दो. वही किसी इंसान की महानता की पहचान है.

gandhi movie 1
Source- Google

नेहरू ने रिचर्ड से कही ईश्वर वाली बात 

इसी बीच मुलाकात खत्म होने के बाद जब रिचर्ड वापस जा आरहे थे तब पीछे से नेहरू सीढ़ियां उतरते हुए आए. रिचर्ड से कहा, तुम्हारी फिल्म में उन्हें ईश्वर की तरह मत दिखाना. हमने यहां उनके साथ यही किया है. वो ईश्वर बनाए जाने के लिहाज़ से बहुत महान इंसान थे.

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मांगी मदद 

gandhi movie 2
Source- Google

वहीं 27 मई, 1964 को जवाहरलाल नेहरू का निधन हो गया और उन्हें ‘गांधी’ पर कोई अपडेट नहीं आया. जिसके बाद फिल्म गांधी’ को बनाने का ख्याल मन में रखते हुए रिचर्ड ने एक्टिंग करने लग गये सतह ही फिल्म बनाने प् भी काम करते वो स्टूडियोज़ गये साथ ही अकी सारी लोकेशन पर भी.व हैं इस फिल्म के लिए  भारत सरकार से भी मदद मांगने मांगी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नैशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NFDC ‘गांधी’ के बजट का एक तिहाई हिस्सा लोन के रूप दिया. लेकिन इस बाता का भी विरोध हुआ.

फिल्म ने आठ श्रेणियों में जीता ऑस्कर अवॉर्ड 

वहीं इस फिल्म में बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी रोशन सेठ ने जवाहरलाल ‘पंडितजी’ नेहरू, रोहिणी हट्टंगडी ने कस्तूरबा गांधी समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर ने इस फिल्म में काम किया और ये फिल्म बनी. वहीं 20 सल बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म आठ श्रेणियों में ऑस्कर अवॉर्ड जीता.

Also Read- इन 3 किताबों ने बदल कर रख दी थी डॉ भीमराव अंबेडकर की जिंदगी. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds