CBSE Cluster 2023 : गाजियाबाद का स्कूल भारत को देने जा रहा है ये बेहतरीन खिलाड़ी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2023, 12:00 AM

CBSE Cluster 2023 Winners – उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद का एक स्कूल इस समय चर्चा में है और इस स्कूल के चर्चा में रहने की वजह यहाँ के  छात्र हैं जिन्होंने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल जीतकर कैंब्रिज स्कूल (गाज़ियाबाद) के साथ-साथ अपने माँ-बाप का नाम भी रोशन किया है. इन छात्रों ने सीबीएसई कलस्टर 2023 (CBSE Cluster 2023) प्रतियोगिता में भाग लिया और मेडल जीता है.

इस प्रतियोगिता में कई सारे स्कूल के बच्चे भाग लेते हैं और इसी प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल (गाज़ियाबाद) के कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र अंगद सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है तो साथ ही कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा  सिमरत कौर ने भी बॉक्सिंग (Boxing) में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं मुहमद अनीक रहमानी ने कांस्य (Bronze) मेडल और आर्यन गिरोधरा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ कई और भी बच्चे हैं जिन्होंने अन्य खेलों में मेडल जीते हैं.

Also Read- दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी ‘दिव्यांग’ शीतल देवी. 

स्कूल की प्रिंसिपल हरदीप कौर ने की खुशी जाहिर 

वहीं सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता में मेडल जीतने की खुशी जाहिर करते हुए कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल हरदीप कौर ने हमारे चैनल से बातचीत की और इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मेडल जीता है उन्होंने ये भी कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों ने बॉक्सिंग टाइकोंडो, टेबल टेनिस और जिन्स्टिक में मेडल जीता है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अब ये बच्चे आगे नेशनल सीबीएसई कलस्टर खेलने के लिए जाएंगे.

अंगद सिंह ने बताया इस तरह जीता गोल्ड मेडल 

angad win gold medal in cbse cluster 2023
Source-Google

इसी के साथ Nedrick news ने गोल्ड मेडल जीतने वाले 14 साल के अंगद सिंह से भी बात की और उन्होंने बताया कि वो पहले टाइकोंडो करते थे और इस खेल में उनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी थी इस दौरान उन्हें उनके कोच ने बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग सीखी और बॉक्सिंग करते हुए उन्हें 4 से 5 साल हो गये हैं. अंगद ने ये भी कहा कि वो सुबह और शाम दोनों ही समय बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते हैं और इस बॉक्सिंग खेल के दौरान उन्हें घर से काफी सपोर्ट मिला साथ ही स्कूल, टीचर कोच का भी खूब सपोर्ट मिला और इस सपोर्ट की वजह से वो गोल्ड मेडल जीत पाए हैं

सिमरत कौर ने दिखाए बॉक्सिंग के कई सारे मूव 

simrit kaur win silver medal in cbse cluster 2023
Source- Nedrick news

वहीं हमारे चैनल ने बॉक्सिंग (Boxing) में सिल्वर मैडल जीतने वाली 11 साल की सिमरत कौर से भी बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बॉक्सिंग के कई सारे मूव भी दिखाए साथ ही ये भी कहा कि वो आगे चलकर बॉक्सिंग में ही अपना फ्यूचर देखती हैं. वहीं अंडर 17 में सिल्वर मेडल जीतने वाली 11 साल की सिमरत ने बताया कि उन्हें टीचर्स, परिवार सबका सपोर्ट मिला है और इन सभी की ब्लेस्सिंग की वजह से वो ये मेडल जीती है. सिमरत ने ये भी कहा कि उन्हें पढ़ाई से ज्याद बॉक्सिंग पसंद है,

आर्यन गिरोधरा और मुहमद अनीक रहमानी ने भी जीता मेडल

CBSE Cluster 2023 Winners – इसी के साथ सिल्वर मेडल जीतने वाले आर्यन गिरोधरा ने हमें बताया कि किस तरह से वो गोल्ड लाने के चूक गये लेकिन उन्हें खुशी है कि वो सिल्वर मेडल जीत पाए. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कैसे वो ट्रेनिंग करते हैं और इस बीच कैसे पढ़ाई भी करते हैं वो सुबह 5 बजे उठकर प्रक्टिस करते हैं साथ ही शाम को भी प्रक्टिस करते हैं और इस बीच पढ़ाई भी करते हैं. वहीं कांस्य (Bronze) पदक जीतने वाले मुहमद अनीक रहमानी ने बताया कि खेल के दौरान उन्हें कई सारी चोट लगी थी और काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इन परेशानी का सामना करते हुए उन्होंने इस बार कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा खेल के दौरन सबका सपोर्ट उन्हें मिला वो इस बार कांस्य मेडल जीते हैं अगली बार गोल्ड मैडल जीतने के लिए मेहनत करेंगे.

Also Read- विराट कोहली के 11 रिकॉर्ड्स जो उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा देते हैं. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds