एशियाई पैरा खेलों में भुजाहीन तीरंदाज शीतल देवी 1 नहीं 2 गोल्ड जीते हैं जिसके बाद शीतल देवी एक ही सत्र में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. शीतल देवी ने मिक्स्ड डबल्स और सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता है जबकि विमेंस डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है.
Also Read- विराट कोहली के 11 रिकॉर्ड्स जो उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा देते हैं.
शीतल देवी ने जीता दो गोल्ड और एक सिल्वर
एशियाई पैरा गेम्स 2023 में दो गोल्ड जीतने भारत की शीतल देवी 16 वर्ष की है और अपने पैरों से तीर चलाती है. छाती के सहारे दांतों और पैर से धनुष-बाण चलाने वाली तीरंदाज शीतल देवी ने राकेश कुमार के साथ मिलकर पैरा एशियाई खेलों की मिश्रित कंपाउंड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था और इसके साथ सिंगल्स में गोल्ड साथ ही विमेंस डबल्स में सिल्वर मेडल जीता.
शीतल देवी ने सरिता के साथ जोड़ी बनाकर विमेंस डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि राकेश कुमार के साथ मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया. शीतल देवी का आर्चर के तौर पर सफर साल 2021 में शुरू हुआ था, वहीँ एशियाई पैरा खेलों में हिस्सा लेने से पहले शीतल देवी ने 2 साल पहले धनुष-बाण के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी और कई सारे मेडल भारत के लिए जीते.
आर्चर शीतल देवी का जन्म से फोकोमेलिया नाम की बीमारी है और इस बीमारी कि वजह से उनके अंग अविकसित रहे. लेकिन बिना पैरों से तीर चलकर उन्होंने ये साबित किया किस्मत उनकी भी लिखी होती है जिनके हाथ नहीं होते हैं.
Proud of Sheetal Devi on her extraordinary Gold Medal in Archery Women's Individual Compound open event at the Asian Para Games. This achievement is a testament to her grit and determination. pic.twitter.com/4JtbxrmPY2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीतल देवी ने बताया कि शुरुआत में तो मैं धनुष ठीक से उठा भी नहीं पाती थी, लेकिन कुछ महीनों के अभ्यास के बाद ये आसान हो गया. शीतल ने बताया कि मेरे माता-पिता को हमेशा मुझपर भरोसा था. गांव में मेरे दोस्तों ने भी साथ दिया. एक चीज मुझे पसंद नहीं आई. जब लोगों को पता चलता था कि मेरे हाथ नहीं हैं, तो उनके चेहरे का भाव बदल जाता था. अब ये मेडल साबित करते हैं कि मैं खास हूं. ये मेडल सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं.
भारत की शीतल देवी ने एशियन पैरा गेम्स में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है। 👏 🇮🇳 pic.twitter.com/v7do1zmxBI
— Ambuj Mishra (@Ambujmishra9090) October 27, 2023
IAS ऑफिसर ने भी जीता गोल्ड
इसी के साथ एशियाई पैरा खेलों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आईएएस ऑफिसर सुहास एलवाई (IAS Suhas LY) ने भी स्वर्ण पदक जीता हैं. आईएएस ऑफिसर सुहास एलवाई ने बैडमिंटन एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया के मो. अमीन को हराकर गोल्ड हासिल किया है.
सुहास एलवाई यूपी कैडर के वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वो कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 2020 में गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था. इससे पूर्व सुहास एलवाई महराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं. बीते 27 फरवरी को पदोन्नति के पश्चात सरकार ने उन्हें खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है.
Also Read- पंजाब के गेम ऑफ जेंटलमैन परिवार से हैं हरनूर, घर का हर मेम्बर है क्रिकेट को समर्पित.