Border 2: पिछले कुछ दिनों से पूरा सोशल मीडिया देशभक्ति के रंग में डूब गया है, बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता (Producer-director JP Dutta) अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सिक्वल बॉर्डर 2 लेकर आने वाले हैं जो कि 23 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही इस फिल्म ने काफी सुर्खिया बटोर ली है, अभी हाल ही में 2 जनवरी को इस फिल्म का पहला सॉन्ग घर कब आओगे का ऑडियो और वीडियो अलग अलग टाइम पर रिलीज किया गया और रिलीज़ के साथ ही ये गाना सुपरहिट हो गया.
टीजर और एक ही गाने को मिले रिस्पॉंस
ऐसे में अब चर्चाओ का बाजार गर्म है कि क्या बॉर्डर 2 (Border 2), बॉर्डर को टक्कर दे पायेगी, या फिर उससे भी आगे निकल जायेगी. फिल्म के टीजर और एक ही गाने को मिले रिस्पॉंस के बाद अब फैंस भी जानना चाहते है कि क्या ये दोनो फिल्में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बनी है.. इस सवाल को लेकर फिल्म के निर्माता जेपी दत्ता और उनकी बेटी नीधि दत्ता ने खुल कर बातचीत की है। आइये जानते है कि आखिर क्या सोचते है जेपी दत्ता अपनी बॉर्डर 2 को लेकर।
जेपी दत्ता लेखक, निर्माता, और निर्देशक
दरअसल बॉर्डर को बनाने वाले फेमस निर्माता जेपी दत्ता की 1997 में आई बॉर्डर एक ड्रीम प्रोजक्ट था, इस फिल्म की कहानी खुद जेपी दत्ता ने ही लिखी थी, जिसे लिखने के लिए उन्होने करीब 8 महीनों का समय लगाया था। सोर्सेज की माने तो जेपी दत्ता ने सितंबर 1995 से लेकर अप्रैल 1996 तक इस फिल्म की कहानी और उनकी बारिकियों पर काम किया था। वो इस फिल्म को पूरी तरह से परफेक्ट बनाना चाहते थे, जो कि 1971 में लोंगेवाला में हुए वॉर पर बेस्ड थी। फिल्म के लेखक, निर्माता, और निर्देशक जेपी दत्ता ही थे।
बॉर्डर 2 की कहानी अनुराग सिंह और नीधि दत्ता ने लिखी
13 जून 1997 तो बॉक्स ऑफिस पर रिलिज हुई फिल्म बॉर्डर तब 12 करोड़ रूपय के वजट में बनी थी, और इस फिल्म की कहानी ही नहीं , गानों और डायलॉग सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था..फिल्म ने 66.70 करोड़ की कमाई की थी.. वहीं अब 2025 में, करीब 28 सालों के बाद फिर से देशभक्ति का जनून भरने के लिए एक बार फिर से बॉर्डर 2 आ रही है। लेकिन इस बार ये फिल्म कई मायनों में अलग है। बॉर्डर 2 की कहानी को अनुराग सिंह और नीधि दत्ता ने मिल कर लिखा है। वहीं अनुराग सिंह ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। हालांकि पुराने कैरेक्टर में से केवल सनी देओल ही इस फिल्म में मौजूद है बाकि के नए कैरेक्टर है, टीजर से पता चलता है कि इस बॉर्डर में हमारी तीनो सेना दुश्मनों से लोह लेती नजर आयेगी।
क्या बोली दोनो बॉर्डर के टकराव
दरअसल दोनो फिल्मों के टकराव को लेकर जेपी दत्ता की बेटी नीधि दत्ता ने खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि पुरानी बॉर्डर को टक्कर देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता. वो उनके पिता का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो आज भी लोगो के दिलों में बसी हुई है… बॉर्डर 2 पूरी तरह से नई कहानी है।
हमारा मकसद कभी भी बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ना है ही नहीं.. जेपी दत्ता साहब ने वो एक मास्टरपीस बनाया है, और मास्टरपीस तो केवल एक ही होता है। बॉर्डर हो या बॉर्डर 2, दोनो ही फिल्मों का मकसद केवल इतना है कि हमारे देश के जवानो की, उनके आंतरिक संघर्षों की कहानी दर्शकों तक पहुंचे। आपको बता दें कि बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा वरूण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ मुख्य भुमिका में नजर आने वाले है।






























