Trending

Border 2 Song release: रीलिज हुआ बॉर्डर 2 का सोंग घर कब आओगे का आडियो, आंखो में आंसू और दिल में जज्बा पैदा करता है न्यू सोंग

Shikha | Nedrick News

Published: 02 Jan 2026, 12:10 PM | Updated: 05 Jan 2026, 08:02 AM

Border 2 Song release: 23 जनवरी 2026 को सनी देओल समेत कई बड़े स्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने वाली है… वहीं इस फिल्म का टीजर पहले ही रीलिज हो चुका है जो कि बेहद दमदार है… और अब इस फिल्म का पहले सोंग घर कब आओगे का ऑडियो रीलिज हो गया है…जिसमें 1997 में रिलीज बॉर्डर के सुपरहिट सोंग घर कब आओगे की यादों को ताजा कर दिया है।

और पढ़े: Spirit First Look: जिस फिल्म से बाहर हुई दीपिका, वो गिरी तृप्ति डीमरी की झोली में.. प्रभास ने घायल पीठ से फैंस को दिलाई एनिमल की

गाने को नए अंदाज पेश

ऑल्ड वर्जन में जहां रूप कुमार राठोर और सोनू निगम ने अपनी आवाज से सजाया था, वहीं इस नए सोंग में भी सोनू निगम का जादू बरकरार है, लेकिन इस बार उनका साथ दिया है, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांज ने। इस सोंग का टीजर पहले ही रिलिज हुआ था लेकिन 2 जनवरी को इस सोंग का पहले आडियो और फिर शाम को वीडियो भी रिलीज किया गया। जो कि सेम धुन को लेकर नए अंदाज और लिरिक्स में पेश किया गया है। एक तरफ जहां संदेशे आते है का पहला वर्जन जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने इसका संगीत दिया था तो वहीं न्यू वर्जन को मनोज मुंतशिर ने लिखा है तो वहीं मिथुन ने इस गाने में संगीत दिया है।

और पढ़े: Bollywood Actor Dilip Kumar: जब सगी बहन के लिए ‘विलेन’ बन गए थे दिलीप कुमार: के. आसिफ संग भागने पर दी थी मरने की बद्दुआ

बॉर्डर 2 में भारत की तीनों सेना

पुरानी बॉर्डर में जहां थल सेना और वायुसेना का दम दिखाया गया था…वहीं बॉर्डर 2 में भारत की तीनों सेना, थल, जल और वायुसेना का दमखम दिखाया जा रहा है। फिल्म का टीजर देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि भले ही समय बदल जाये लेकिन देशभक्ति और देश के लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाने की कहानी हमेशा वहीं रहेगी… बस जगह बदलते है किरदार बदलते है। साहस, पराक्रम और जज्बा वहीं होता है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम रोल प्ले करते नजर आयेंगे, जिसमें आज देख सकते है कि दिलजीत जहां एयरफोर्स ऑफिसर बने है तो वहीं अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर का रोल कर रहे है।

फिल्म का पहला सोंग रिलीज़

वहीं वरूण धवन आर्मी ऑफिसर के रोल में है, और बॉर्डर की तरह ही बॉर्डर 2 में भी सनी देओल की आवाज दुश्मनों के दिलों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है। ये फिल्म 1971 के वॉर की कहानी कहती है, जिसे जेपी फिल्म के तहत बनाई गई है। फिल्म के पहले सोंग के रीलिज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले ही ये गाना पुराने गाने का रिवर्जन है, लेकिन पूरी तरह से रिफ्रेश है। फिल्म के ऑडियो को सुनकर आपका भी दिल भर आयेगा.. हालांकि वहीं कुछ लोगो को ये नया वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आया क्योंकि उनके दिलो में आज भी ऑल्ड वर्जन बसा हुआ है।

वो ऑल्ड वर्जन के जादू को आज भी महसूस कर सकते है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुराना वर्जन हमेशा सदाबहार ही रहेगा.. उसे कोई ट्क्कर नहीं दे सकता है, लेकिन नये कराकारों के साथ ये नया वर्जन काफी शूट करता है। क्या आपने इस नये वर्जन घर कब आओगे को सुना.. अगर हां तो आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds