Bollywood Big Movies 2026: साल 2025 में ‘छावा’, ‘धुरंधर’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर इंडस्ट्री को नई ऊर्जा दी। अब जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री की नजरें पूरी तरह 2026 पर टिक गई हैं। आने वाला साल भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी, बहुप्रतीक्षित और हाई-बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बड़े सितारे, नामचीन निर्देशक और भव्य स्केल सब कुछ 2026 को एक मेगा सिनेमाई साल बनाने की तैयारी में है।
साल की शुरुआत से ही बड़े धमाके (Bollywood Big Movies 2026)
2026 की शुरुआत ही मजबूत मानी जा रही है। 1 जनवरी को श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होगी, जिससे नए साल का आगाज होगा। इसके बाद 23 जनवरी को सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में पहुंचेगी। 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। देशभक्ति के रंग में रंगी यह फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड पर बड़ा दांव मानी जा रही है।
वेब सीरीज से बड़े पर्दे तक का सफर
2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ का नाम सबसे ऊपर है। ओटीटी पर रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद अब कालीन भैया और गुड्डू पंडित की कहानी सिनेमाघरों में दिखाई देगी। मेकर्स इसे और बड़े स्केल, ज्यादा एक्शन और दमदार ड्रामा के साथ पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म वेब सीरीज से फिल्म बनने के ट्रेंड को नई ऊंचाई दे सकती है।
एक्शन और स्टार पावर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के बाद अब ‘एनिमल पार्क’ को लेकर फैंस में जबरदस्त दीवानगी है। पोस्ट-क्रेडिट सीन से ही साफ हो गया था कि कहानी आगे बढ़ेगी और इस बार एक्शन और ज्यादा तीखा होगा। वहीं शाहरुख खान 2026 में अपनी मेगा एक्शन फिल्म ‘किंग’ के साथ वापसी कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख एक नए और खतरनाक अवतार में दिखेंगे। खास बात यह है कि फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन जैसे नाम भी जुड़े हैं।
माइथोलॉजी और देशभक्ति का तड़का
माइथोलॉजी पसंद करने वाले दर्शकों के लिए नितेश तिवारी की ‘रामायण’ किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। यह दो भागों में बनेगी और IMAX पर रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में आने वाला है और इसे अब तक की सबसे भव्य भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। रणबीर कपूर और यश जैसे सितारों से सजी यह फिल्म तकनीक और विजुअल्स के मामले में नए मानक सेट कर सकती है।
वहीं सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ के जरिए देशभक्ति के जज्बे को पर्दे पर उतारेंगे। गलवान घाटी की घटना पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की पूरी क्षमता रखती है।
रोमांस, ड्रामा और रिवेंज स्टोरी
संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी पहली बार भंसाली के साथ नजर आएगी। फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होनी है और इसकी भव्यता को लेकर काफी चर्चाएं हैं।
इसके अलावा ‘धुरंधर: पार्ट 2’ मार्च 2026 में रिलीज होगी, जिसमें पहले से ज्यादा एक्शन और रिवेंज ड्रामा देखने को मिलेगा।
सीक्वल्स का भरोसा
2026 में सीक्वल्स का भी बोलबाला रहेगा। अजय देवगन और तब्बू की ‘दृश्यम 3’ अक्टूबर में रिलीज होगी, जिसे इस फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट बताया जा रहा है। विजय सलगांवकर इस बार किस हद तक जाएगा, यही फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी होगी।
कुल मिलाकर, 2026 भारतीय सिनेमा के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। एक्शन, ड्रामा, रोमांस, माइथोलॉजी और देशभक्ति हर जॉनर में बड़ी फिल्मों की कतार लगी है। 2025 की सफलता के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 बॉक्स ऑफिस पर कौन नए रिकॉर्ड बनाता है और कौन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहता है।






























