Trending

BJP विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS परी, 3 राज्य से 3 लाख लोगों को मिला न्योता

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 08 Dec 2023, 12:00 AM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे विधायक भव्य विश्नोई की शादी होने वाली है. भव्य विश्नोई की शादी आईएएस परी बिश्‍नोई (IAS Pari Bishnoi) के साथ 22 दिसंबर को राजस्‍थान के उदयपुर में होगी. वहीँ ये शादी भव्य होने वाली है क्योंकि इस शादी में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

Also Read-योगी सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 15 IPS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट. 

22 दिसंबर को होगी ये शाही शादी 

जानकारी के अनुसार, अप्रैल महीने में आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई और IAS परी विश्नोई के साथ हुई थी जिसके बाद अब 22 दिसंबर को इन दोनों की शादी होगी और ये शादी  उदयपुर में होगी. वहीं इस शादी में जहाँ 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. तो वहीं इस शाही शादी के बाद दिल्ली, हरियाणा के आदमपुर और राजस्थान में रिसेप्शन होगा, जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

तीन राज्यों में होगा शादी का रिसेप्शन 

रिपोर्ट के अनुसार, 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होने वाली इस भव्य और शाही शादी के बाद 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में पहला रिसेप्शन होगा, जिसमें लगभग 30-40 हजार लोग शामिल होंगे. दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर में होगा. जो आदमपुर को विश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है और वर्तमान में भव्य यहीं से विधायक हैं. इसी के साथ तीसरा और आखिरी रिसेप्शन 27 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा. इसमें राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 30-35 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है.वहीँ इस भव्य शादी के निमंत्रण देने के लिए पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के आदमपुर में 55 गावों का दौरा किया और लोगों को शादी में आमंत्रित किया.

जानिए कौन है विधायक की IAS की होने वाली पत्नी परी

आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस और ने हावर्ड विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन में मास्टर और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से समकालीन भारत में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. वहीं परी विश्नोई की बात करें तो उन्होंने स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की, उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. परी ने एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री हासिल की है. परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की, जिसमें उनकी ऑल इंडिया 30वीं रैंक थी.

हरियाणा के सीएम रह चुके हैं भव्य बिश्नोई के दादा 

वहीं भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के दादा चौधरी भजनलाल दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. भजनलाल हरियाणा के कृषि सहकारिता मंत्री भी रहे हैं. भजनलाल की पत्नी जसमा देवी भी आदमपुर से विधायक रह चुकी हैं.. इसी एक साथ भव्य बिश्नोई हरियाणा से राज्यसभा और तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे.

Also Read-देश सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds