Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई! Avinash Mishra ने फिर की हिंसा, दिग्विजय बने गुस्से का शिकार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 13 Nov 2024, 12:00 AM

Bigg Boss 18 Avinash vs Digvijay: बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में तनाव चरम पर पहुंच गया है क्योंकि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई है। झड़प की शुरुआत तीखी नोकझोंक से होती है लेकिन जल्द ही यह मारपीट में बदल जाती है। दोनों प्रतियोगी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखते। एक टास्क के दौरान दोनों फिजिकल हुए और एक ने तो जोर का धक्का देकर गिरा भी दिया।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: इतनी गर्मी सह नहीं… रजत और विवियन में कहासुनी के बीच आई हाथापाई की नौबत, गरमाया घर का माहौल 

अविनाश और दिग्विजय में हाथापाई- Bigg Boss 18 Avinash vs Digvijay

बिग बॉस के फैन पेज iTV spicy पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अविनाश मिश्रा और वाइल्ड कार्ड एंट्री दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) में तू तू मैं मैं शुरू होती है। फिर धीरे-धीरे ये हाथापाई में बदल जाता है। अविनाश और दिग्विजय (Digvijay vs Avinash fight) एक-दूसरे को धक्का देने लगते हैं, फिर घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल ये सब एक टास्क के दौरान होता है, जहां दिग्विजय अविनाश से कहते हैं कि तुम्हारी आंखों में मेरे लिए डर देखकर मुझे मजा आता है। तब अविनाश कहते हैं कि टास्क करो, डर क्यों रहे हो। तब दिग्विजय अविनाश को अपनी छाती से धक्का देने की कोशिश करते हैं।

अविनाश ने दिया दिग्विजय को धक्का?

अविनाश ने भी उसे बिना छुए धक्का दे दिया और कहा कि बिग बॉस में ये सब चीजें नहीं होतीं। इसके बाद दिग्विजय ने अविनाश को दूर धकेलने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल किया। फिर अविनाश ने भी उसे जोरदार धक्का दिया। इसके बाद, वे दोनों लड़ने लगे और ईशा और विवियन ने उन्हें बचाने के लिए बीच-बचाव किया। इसी बीच श्रुतिका कशिश को मिशन पूरा करने से रोकने का प्रयास कर रही होती है। हालांकि, अविनाश जल्दी से पीछे से दिग्विजय का पीछा करता है। दिग्विजय शायद उसके हाथ से कुछ छीनने की कोशिश करता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है। प्रोमो से ऐसा लग रहा है कि अविनाश ने उन्हे धक्का दिया होगा, लेकिन यह शो देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अब इस पर सोशल मीडिया पर भी ‘बायकॉट अविनाश’ ट्रेंड चल गया है।

सोशल मीडिया पर बायकॉट का चला ट्रेंड

एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस 15 में उमर ने धक्का मारा था तो उसे घर से बेघर कर दिया गया था। इसी तरह अविनाश को भी घर से बाहर निकालना चाहिए। अविनाश को बायकॉट कर देना चाहिए।’ अब घर में अविनाश और दिग्विजय के बीच हुई लड़ाई पर बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

सात सदस्य नॉमिनेट

‘बिग बॉस सीजन 18’ के लिए सात प्रतियोगी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं (Bigg Boss 18 Nomination)। इनमें दिग्विजय राठी, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, तजिंदर बग्गा, चुम दरंग, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर शामिल हैं।

और पढ़ें: Big Boss 18 Wild Card Contestant: कशिश कपूर ने आते ही घर को बनाया जंग का मैदान, ईशा सिंह को बनाया निशाना

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds